पुणे — बड़ी कार्रवाई
- Posted on 4 नवम्बर 2025
- सामान्य समाचार
- By Rajendra Harsh
- 30 Views
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) पुणे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर प्रमोद रविंद्र चिंतामणि को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) पुणे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर प्रमोद रविंद्र चिंतामणि को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, चिंतामणि पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग में पदस्थ थे। उन्होंने एक वकील से अपने क्लाइंट को राहत दिलाने के बदले ₹2 करोड़ की रिश्वत की मांग की थी।
ACB की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी सब इंस्पेक्टर को ₹46.5 लाख की पहली किस्त लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया।
जांच में सामने आया है कि आरोपी अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कई मामलों में दलाली कर रहा था।
फिलहाल ACB ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है
Write a Response