मोटरसाईकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश,
- Posted on 8 नवम्बर 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 32 Views
चोरी की कूल 13 मोटरसाईकिलें बरामद
➤ दो आरोपी गिरफ्तार
श्री ओमप्रकाश पुलिस आयुक्त जोधपुर, श्री विनित कुमार बंसल पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम के निर्देशानुसार, श्री रोशन मीणा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम व श्री रविन्द्र कुमार बोथरा सहायक पुलिस आयुक्त वृत्त प्रतापनगर के सुपरविजन में श्री हरीश चन्द्र सोलंकी नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सूरसागर जोधपुर पश्चिम के नेतृत्व में शहर में हो रही वाहन चोरी की वारदातो को गंभीरता से लेते हुए वाहन चोरी की रोकथाम व सदिग्ध लोगो पर निगरनी हेतु थाना सूरसागर स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गयज्ञं
चोरी की कूल 13 मोटरसाईकिलें बरामद
➤ दो आरोपी गिरफ्तार
श्री ओमप्रकाश पुलिस आयुक्त जोधपुर, श्री विनित कुमार बंसल पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम के निर्देशानुसार, श्री रोशन मीणा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम व श्री रविन्द्र कुमार बोथरा सहायक पुलिस आयुक्त वृत्त प्रतापनगर के सुपरविजन में श्री हरीश चन्द्र सोलंकी नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सूरसागर जोधपुर पश्चिम के नेतृत्व में शहर में हो रही वाहन चोरी की वारदातो को गंभीरता से लेते हुए वाहन चोरी की रोकथाम व सदिग्ध लोगो पर निगरनी हेतु थाना सूरसागर स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गयज्ञं
घटना का विवरण व पुलिस कार्यवाहीः- गठित विशेष टीम द्वारा आसूचना संकलन कर संदिग्ध
व्यक्तियों पर निगरानी रखी गई। निगरानी के दौरान थाना क्षेत्र के गांव मणाई से सदिग्ध व्यक्ति मोहम्मद इमरान एवं मेघाराम को दस्तयाब कर सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होने शहर जोधपुर से उदयमंदिर व रातानाडा एरिया, जोधपुर ग्रामीण, जयपुर व अजमेर मे अलग अलग जगहों से चोरी की गई कुल 13 वारदातें कारित करना स्वीकार किया। आरोपीयों की निशादेही व कब्जे से चोरी की कुल 13 मोटरसाईकिले जब्त की गई। आरोपीगण से अन्य वारदातों के संबध मे पूछताछ की जा रही हैं।
Write a Response