सेंट पैट्रिक विद्या भवन की सातवीं कक्षा की छात्रा रावी शर्मा ने कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए अपने बाल दान किए,

सेंट पैट्रिक विद्या भवन की सातवीं कक्षा की छात्रा रावी शर्मा ने कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए अपने बाल दान किए, रावी को यह प्रेरणा वंदे भारत सेवा संस्थान के सचिव नरेंद्र सिंह राठौड़ से मिली राठौड़ ने स्वयं तीन बार अपने वालों का दान किया है रावी का कहना है कि मैं हर बार अपने बालों को लंबा करूंगी और फिर दान करूंगी 

WhatsApp Image 2025-12-06 at 7.52.55 PM-60sez76yUn.jpeg

जोधपुर। सेंट पैट्रिक विद्या भवन की सातवीं कक्षा की छात्रा रावी शर्मा ने कम उम्र में ही मानवता और सेवा की मिसाल पेश करते हुए कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए अपने बाल दान किए हैं। रावी का यह कदम न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने वाला भी है।

रावी शर्मा को बाल दान करने की प्रेरणा वंदे भारत सेवा संस्थान के सचिव नरेंद्र सिंह राठौड़ से मिली। उल्लेखनीय है कि नरेंद्र सिंह राठौड़ स्वयं अब तक तीन बार अपने बाल दान कर चुके हैं और लगातार लोगों को इस मानवीय कार्य के लिए प्रेरित करते आ रहे हैं। उनकी इस भावना और प्रयास से प्रेरित होकर रावी ने भी बाल दान करने का निर्णय लिया।

अपने अनुभव को साझा करते हुए रावी शर्मा ने कहा कि वह भविष्य में भी अपने बाल लंबे करेंगी और हर बार कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए बाल दान करेंगी। रावी का यह संकल्प समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश है कि उम्र छोटी हो सकती है, लेकिन सोच और संवेदना बड़ी हो सकती है।

रावी द्वारा दान किए गए बाल डॉक्टर अनीता परिहार को सौंपे गए। डॉक्टर अनीता परिहार अखिल भारतीय सर्व धर्म सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और लंबे समय से कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए विग बनाकर उन्हें निःशुल्क उपलब्ध करवा रही हैं। उन्होंने बताया कि कैंसर के इलाज के दौरान मरीजों को बाल झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ता है, जिससे वे मानसिक रूप से भी प्रभावित होते हैं। ऐसे में बालों से बनाई गई विग उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में मददगार साबित होती है।

डॉक्टर अनीता परिहार ने कहा कि जो भी व्यक्ति इस सेवा अभियान से जुड़ना चाहता है, उसके बाल कम से कम 12 इंच लंबे होने चाहिए। बाल दान करके कोई भी व्यक्ति इस नेक मुहिम में भागीदार बन सकता है और कैंसर पीड़ितों के जीवन में मुस्कान ला सकता है।

रावी शर्मा का यह सराहनीय कार्य न केवल अन्य विद्यार्थियों बल्कि समाज के सभी वर्गों के लिए प्रेरणा है कि हम छोटे-छोटे प्रयासों से भी किसी के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं।

 
 
0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response