नगाड़ों की गूंज के बीच 25 जोड़ों ने रचाया पवित्र बंधन,
- Posted on 10 दिसम्बर 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 211 Views
जोधपुर। हेल्पिंग पीपल ट्रस्ट द्वारा बुधवार को आयोजित भव्य सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह ने सामाजिक सौहार्द और उत्सव का अद्भुत माहौल बना दिया। रंग–बिरंगी सजावट, ढोल–नगाड़ों की गूंज और पुष्पवर्षा के बीच कुल 25 जोड़ियों ने सात फेरे लेकर अपना वैवाहिक जीवन शुरू किया।
ढोल–नगाड़ों की गूंज के बीच 25 जोड़ों ने रचाया पवित्र बंधन, हेल्पिंग पीपल ट्रस्ट का भव्य सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्पन्न
जोधपुर। हेल्पिंग पीपल ट्रस्ट द्वारा बुधवार को आयोजित भव्य सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह ने सामाजिक सौहार्द और उत्सव का अद्भुत माहौल बना दिया। रंग–बिरंगी सजावट, ढोल–नगाड़ों की गूंज और पुष्पवर्षा के बीच कुल 25 जोड़ियों ने सात फेरे लेकर अपना वैवाहिक जीवन शुरू किया।
ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम पहनी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत गोकुल जी की प्याऊ से आर्य समाज की अगुवाई में निकली बारात से हुई, जिसका स्वागत पुष्पवर्षा और पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुनों पर किया गया। बारातें गणपति गार्डन पहुंचीं, जहां सुसज्जित मंडपों में पूरी विधि-विधान से विवाह संस्कार संपन्न कराए गए।
समारोह में दुल्हनों को गृहस्थ जीवन के लिए आवश्यक सामग्री आकर्षक उपहार के रूप में भेंट की गई। विवाह के इस शुभ अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधिपति, एमजी अस्पताल अध्यक्ष फतेह सिंह भाटी, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ समाजसेवी और कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने नवदम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखमय जीवन की मंगलकामनाएँ दीं।
सर्वजातीय सामूहिक विवाह का यह आयोजन न सिर्फ सामाजिक एकता का प्रतीक बना, बल्कि जरूरतमंद परिवारों के जीवन में खुशियों का नया उजाला लेकर आया।
आर्य समाज मंदिर महर्षि पाणिनिनगर जोधपुर,श्री नारायण सेवा समिति मंडोर, विकास समिति चैनपुरा, चैनपुरा विकास समिति, माधव पर्यावरण प्रसाद सोसाइटी जोधपुर, महादेव ग्रुप टाको बास मगरा और सर्वधर्म सेवा समिति इन सभी को सर्वजातीय सामूहिक विवाह का दायित्व सोपा गया। जो अपनी पूर्ण भागीदारी निभाई।पूनम पोहानी, तेज कंवर, रेखा चौधरी, सरिता चौधरी, बन्ने कंवर, मधु भंडारी, बृजेश जोशी, गीता लडवानी, सीमा सांखला
Write a Response