झोपड़पट्टियाँ फिर बन रही हैं
- Posted on 27 दिसम्बर 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 49 Views
जोधपुर पाल रोड, कुछ दिन पहले पाल रोड पर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई थी, जिसमें सड़क किनारे फैले दर्जनों अवैध दुकानों, झोपड़पट्टियों और कब्जों को हटाया गया था। स्थानीय प्रशासन और निगम अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई नागरिकों की आवाज़ और लंबे समय से चल रहे अवैध कब्जों को हटाने के प्रयासों के तहत की गई थी।
पाल रोड पर निगम की अतिक्रमण कार्रवाई के बाद पुनः बढ़ा कब्जा, झोपड़पट्टियाँ फिर बन रही हैं
जोधपुर पाल रोड, कुछ दिन पहले पाल रोड पर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई थी, जिसमें सड़क किनारे फैले दर्जनों अवैध दुकानों, झोपड़पट्टियों और कब्जों को हटाया गया था। स्थानीय प्रशासन और निगम अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई नागरिकों की आवाज़ और लंबे समय से चल रहे अवैध कब्जों को हटाने के प्रयासों के तहत की गई थी। लेकिन अब अफ़सोस की बात यह है कि निगम की सख्ती के बावजूद पुन: अतिक्रमण बढ़ने लगे हैं और कई स्थानों पर झोपड़पट्टियाँ पुनः बनती दिखाई दे रही हैं।
नगर निगम की ओर से की गई कार्रवाई के बाद सड़क किनारे कई जगहों पर खाली पड़ी जगहों पर अब फिर से लोग कच्चे झोपड़पट्टियाँ बना रहे हैं तथा अवैध रूप से भूमि पर कब्जा जमा रहे हैं। स्थानीय व्यापारियों तथा राहगीरों का कहना है कि निगम की कार्रवाई थोड़ी देर के लिए ही प्रभावी साबित हुई और प्रशासन द्वारा निरंतर निगरानी न रखने के कारण अतिक्रमण फिर से बढ़ रहा है। कुछ दिन पहले निगम ने बड़े स्तर पर कब्जे हटाए थे और सड़क साफ़ दिख रही थी। लेकिन अब फिर से वही लोग आकर झोपड़पट्टियाँ बना रहे हैं। इससे ट्रैफिक में बाधा होती है और सड़क की हालत ख़राब होती जाती है।”
नगर निगम के एक अधिकारी ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर कहा कि अतिक्रमण हटाने के बाद नियमित निगरानी और पुनरावृत्ति रोकने के लिए पर्याप्त कर्मी तैनात किए जा रहे हैं, लेकिन स्थानिक लोगों द्वारा विरोध तथा संसाधनों की कमी के कारण यह चुनौतीपूर्ण हो रहा है।
इस बीच, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नगर निगम से अपील की है कि पाल रोड पर ठोस समाधान निकालने के लिए कब्जा रोकने के लिए दीवार, फेंसिंग या अन्य संरचनात्मक उपाय किए जाएँ। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि स्थानिक युवाओं तथा समुदाय के साथ मिलकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएँ ताकि लोग सार्वजनिक संपत्ति और सड़क को सुरक्षित रखें। और निगम को नियमित तौर पर राउंड लगाकर अतिक्रमण को रोकना चाहिए।
पाल रोड पर पुनः बढ़ता अतिक्रमण प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है और यह सवाल खड़ा करता है कि क्या निगम कार्रवाइयों के बाद प्रभावी निगरानी व दीर्घकालिक समाधान पर कदम उठाएगा या नहीं।
Write a Response