अवैध रंगाई छपाई इकाईयों पर नगर निगम का अभियान जारी

शहर में अवैध रूप से संचालित हो रही रंगाई छपाई की इकाइयों के विरुद्ध नगर निगम का अभियान लगातार जारी है। सोमवार को नगर निगम ने अलग-अलग क्षेत्र में 21 इकाइयों पर कार्रवाई की और पांच इकाइयों को सीज किया गया। 

WhatsApp Image 2025-12-22 at 7.15.11 PM-ifXBamPczS.jpeg

शहर में अवैध रूप से संचालित हो रही रंगाई छपाई की इकाइयों के विरुद्ध नगर निगम का अभियान लगातार जारी है। सोमवार को नगर निगम ने अलग-अलग क्षेत्र में 21 इकाइयों पर कार्रवाई की और पांच इकाइयों को सीज किया गया। आयुक्त ने बताया गया कि एन.जी.टी. की गाइड लाइन की पालना में जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार उपायुक्त ताराचन्द वैकेट एवं नोडल अधिकारी व उपायुक्त ललित सिंह राठौड़ नगर निगम जोधपुर की सर्तकता शाखा मुख्यालय प्रभारी रजनीश बारासा की टीम ने छीपा नाड़ी, संजय कॉलोनी, चाँदनी चौक, गुलशन मदरसा के आसपास अवैध रूप से रंगाई छपाई इकाइयों का हो रहे संचालन पर कार्यवाही की गयीं। उपायुक्त ताराचन्द वैकेट ने बताया कि वार्ड संख्या 31 छीपा नाड़ी संजय कॉलोनी में अवैध रूप से रंगाई छपाई का कार्य किया जा रहा था जिस पर पूर्व में नगर निगम जोधपुर की ओर से कई बार पाबन्द कर इन इकाइयों को बन्द करने की चेतावनी दी गई थी। इसके बावजूद इन अवैध इकाइयों ने पुनः रंगाई छपाई का कार्य शुरू कर दिया,  जिस पर सोमवार को नगर निगम ने इन एरिया में संचालित 21 इकाइयों पर कार्यवाही करते हुए पाँच अवैध इकाइयों को मौके पर सीज किया एवं तीन इकाइयों का मौके पर सामान जब्त किया। इस दौरान 02 गैस सिलेण्डर, 15 किलोग्राम कलर एवं कलर से भरी 10 बाल्टी को जब्त किया गया वहीं दो इकाइयों के संचालक के द्वारा लिखित रूप से कार्य बन्द करने हेतु सहमति पत्र दिया गया।उपायुक्त ललित सिंह राठौड़ ने बताया की जोधपुर नगर निगम में स्तिथ कुल 276 इकाईयो को अन्तिम अवसर देते हुए नोटिस जारी किये गये हैं इसके पश्चात किसी भी प्रकार की गतिविधि पाई जाती हैं तो सख्त कार्यवाही की जावेगी और निर्धारित कार्य योजना के तहत आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी इस कार्य के लिए अब किसी भी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी।

पाँच इकाइयों पर मौके पर ताला लगाया हुआ पाया गया एवं छह इकाइयों में मौके पर निरीक्षण के दौरान कार्य बन्द पाया गया। कार्यवाही के दौरान चारों जोन के सहायक प्रभारी रजनीश बाराशा, गणेश घारू, सुरेश हंस, विकम पण्डित, महेन्द्र चौधरी के अलावा जल अभियात्रिकी विभाग के सहायक अभियन्ता सोहन चौधरी एवं प्रदूषण विभाग के जीएसओ सुभाषचन्द्र एवं पुलिस विभाग से थानाधिकारी गोविन्द व्यास मौजूद रहे। एक अन्य स्थान पर अतिक्रमण निरोधक दस्ते के द्वारा सिवांची गेट, धान मण्डी, मिर्ची मसाला बाजार पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए हाथ ठेलें हटाये गयें एवं दुकानों के बाहर सड़क सीमा में रखे गये सामान टेण्ट टेबल कुर्सिया काऊण्टर मसाला सामान जब्त किया गया।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response