आपसी रंजीश में मारपीट व तोडफोड की वारदात का खुलासा
- Posted on December 20, 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 26 Views
आपसी रंजीश में मारपीट व तोडफोड की वारदात का खुलासामारपीट व तोडफोड की घटना में शामिल हिस्ट्रीशीटर हर्ष वैष्णव गिरफ्तार
आपसी रंजीश में मारपीट व तोडफोड की वारदात का खुलासामारपीट व तोडफोड की घटना में शामिल हिस्ट्रीशीटर हर्ष वैष्णव गिरफ्तार दिनांक 21.10.2025 को प्रार्थी विक्रम पुत्र अचलाराम जाति विश्नोईखावा उम्र 26 साल पेशा चालक निवासी बालानी नगर गुडा विश्नोईयान पुलिस थाना विवेक विहार जिला जोधपुर पश्चिम ने थाने पर एक रिपोर्ट दी एवं बताया कि मै विक्रम खावा और मेरा भाई मेकाराम अकरम, रमेश विश्नोई हम घर जा रहे थे तभी रास्ते मे रोककर हमारे साथ हत्या के इरादे से धारदार हत्यार व लोहे पाईप व डण्डो से हमला कर दिया जिसमे मेरा दोस्त अकरम व अभय के सिर मे और मुह पर गहरी चोट आई और हमारी गाडी बोलेरो कैम्पर वाहन नम्बर आरजे 19 जीजे 0357 को पुर्ण रुप से क्षतिग्रस्त कर दिया जिसमे मुख्य आरोपी और गज्जू गुजराती, निखिल पियुष मोटी राव रवि, हर्ष वैष्णव और अन्य 10-12 लोग थे जिन्होने हम पर हमला किया और गाडी को क्षतिग्रस्त कर दिया मै आपसे निवेदन करता हु कि इस पर सख्त कार्यवाही की जाये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसन्धान व मुल्जिमान की तलाश शुरू की गयी। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस आयुक्त जोधपुर ओमप्रकाशव पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम, विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रोशन मीना, आईपीएस, सहायक पुलिस आयुक्त वृत्त बोरानाडा, आन्नदसिह राजपुरोहित, के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी तेजकरण नि.पु मय टीम गठित की गयी। प्रकरण की घटना को देखते हुये टीम द्वारा प्रकरण की घटना में शामिल अभियुक्तो की तलाश कर मारपीट व कैंपर गाडी तोडफोड करने की वारदात में शामिल 06 मुल्जिमानो को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रकरण की वारदात में शामिल शेष वांछित मुल्जिम हर्ष उर्फ अभिषेक वैष्णव पुत्र श्री कल्याण दास जाति वैष्णव उम्र 26 साल निवासी सेक्टर 10 कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाना विवेक विहार जोधपुर पश्चिम को दस्तयाब कर पूछताछ गिरफ्तार किया गया है।
मुल्जिम के विरूद्ध पूर्व में भी दर्ज है मारपीट, लूट के प्रकरणः- प्रकरण की घटना में
शामिल मुल्जिम हर्ष वैष्णव जिसके विरूद्ध विभिन्न पुलिस थानो में करीब 10 प्रकरण दर्ज है एंव पुलिस थाना विवेक विहार का हिस्ट्रीशीटर है। जिसके विरूद्ध पूर्व में भी हत्या, मारपीट व लूट के प्रकरण अलग अलग पुलिस थाना में दर्ज हो रखे है।
Write a Response