अत्यधिक शीतलहर के दृष्टिगत जिले के समस्त विद्यालयों के समय में परिवर्तन
जोधपुर। मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार जोधपुर जिले में आगामी दिनों में अत्यधिक ठंड और शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है। लगातार गिरते तापमान और सर्द हवाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एहतियाती कदम उठाए हैं।
जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिले में संचालित समस्त राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों के संचालन समय में अस्थायी परिवर्तन किया है। आदेश के अनुसार अग्रिम आदेशों तक जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालय प्रातः 10.00 बजे से संचालित किए जाएंगे। यह निर्णय विशेष रूप से छोटे बच्चों और विद्यालय आने-जाने वाले विद्यार्थियों को अत्यधिक ठंड के प्रतिकूल प्रभाव से बचाने के उद्देश्य से लिया गया है।
हालांकि, जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि विद्यालयों में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होने वाली परीक्षाओं के समय में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। परीक्षाएं अपने तय समय और तिथि के अनुसार ही संपन्न होंगी, ताकि शैक्षणिक कैलेंडर प्रभावित न हो और विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जिला कलक्टर ने जिले के समस्त संस्था प्रधानों, प्रधानाध्यापकों एवं विद्यालय संचालकों को निर्देशित किया है कि वे इस आदेश की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आदेश का उद्देश्य विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की रक्षा करना है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रशासन ने यह भी चेतावनी दी है कि आदेश की अवहेलना किए जाने की स्थिति में संबंधित विद्यालय अथवा संस्था के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके तहत शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा निरीक्षण भी किया जा सकता है।
अभिभावकों और शिक्षकों ने जिला प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत किया है। उनका कहना है कि शीतलहर के दौरान सुबह के समय अत्यधिक ठंड बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल सकती है, ऐसे में विद्यालयों के समय में बदलाव एक सराहनीय कदम है। जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लें और आवश्यक सावधानियां बरतें।
Write a Response