वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 : भगत की कोठी से रामेश्वरम् के लिए तीर्थयात्रा ट्रेन रवाना
- Posted on November 14, 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 82 Views
जोधपुर, 14 नवंबर। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 के अंतर्गत भगत की कोठी रेलवे स्टेशन, जोधपुर से रामेश्वरम् के लिए विशेष तीर्थयात्रा ट्रेन शुक्रवार को विधिवत रूप से रवाना हुई। इस ट्रेन ने पाली तथा आबूरोड से चयनित यात्रियों को सम्मिलित करते हुए रामेश्वरम् के लिए प्रस्थान किया है।
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 : भगत की कोठी से रामेश्वरम् के लिए तीर्थयात्रा ट्रेन रवाना
- जोधपुर, पाली एवं आबूरोड के 935 चयनित यात्रियों ने तीर्थयात्रा के लिए किया प्रस्थान
जोधपुर, 14 नवंबर। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 के अंतर्गत भगत की कोठी रेलवे स्टेशन, जोधपुर से रामेश्वरम् के लिए विशेष तीर्थयात्रा ट्रेन शुक्रवार को विधिवत रूप से रवाना हुई। इस ट्रेन ने पाली तथा आबूरोड से चयनित यात्रियों को सम्मिलित करते हुए रामेश्वरम् के लिए प्रस्थान किया है।
योजना के तहत जोधपुर जिले से 567 यात्री, पाली जिले से 159 यात्री तथा आबूरोड से 209 यात्री, इस प्रकार कुल 935 वरिष्ठ नागरिक यात्री इस तीर्थ यात्रा में सम्मिलित हुए।
भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में जोधपुर शहर विधायक श्री अतुल भंसाली ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस अवसर पर श्री त्रिभुवन सिंह भाटी, सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग श्री ओमप्रकाश पालीवाल, श्री गोविंद सिंह भाटी, श्री राजकमल त्रिवेदी, श्री खेमाराम, श्री चंद्र प्रकाश चारण सहित अनेक जनप्रतिनिधि मलएवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों ने वरिष्ठ यात्रियों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके सुखद एवं सुरक्षित यात्रा की कामना की।
उल्लेखनीय है कि यह योजना प्रदेश सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों के दर्शन के लिए प्रदान की गई महत्वपूर्ण सुविधा है, जिससे प्रदेशभर के वरिष्ठ नागरिक प्रतिवर्ष लाभान्वित हो रहे हैं।
Write a Response