जोधपुर में ‘सेव ब्लू सिटी’ अभियान के तहत विशेष जागरूकता कार्यक्रम,
- Posted on January 11, 2026
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 49 Views
जोधपुर। शहर की ऐतिहासिक पहचान को संरक्षित करने के उद्देश्य से रविवार सुबह जोधपुर में सेव ब्लू सिटी अभियान के तहत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जोधपुर में ‘सेव ब्लू सिटी’ अभियान के तहत विशेष जागरूकता कार्यक्रम, नागरिकों की उमड़ी भागीदारी
जोधपुर। शहर की ऐतिहासिक पहचान को संरक्षित करने के उद्देश्य से रविवार सुबह जोधपुर में सेव ब्लू सिटी अभियान के तहत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने मेहरानगढ़ किले से निकलकर ब्लू सिटी की संकरी गलियों तक वॉक करते हुए नीली दीवारों के साथ फोटो खिंचवाए और जोधपुर की सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का अनोखा अनुभव साझा किया।
सेव ब्लू सिटी टीम ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जोधपुर की पारंपरिक ‘ब्लू पहचान’ को बचाना है, ताकि देश-विदेश से आने वाले पर्यटक असली ब्लू सिटी का अनुभव कर सकें। टीम का मानना है कि समय के साथ शहर की यह पहचान धुंधली होती जा रही है, जिसे जनसहभागिता से दोबारा जीवंत किया जा सकता है।
टीम ने यह भी बताया कि यह पूरा अभियान बिना किसी सरकारी सहायता के संचालित किया जा रहा है। सेव ब्लू सिटी टीम पिछले लगभग 20 दिनों से अपने स्वयं के खर्च से लगातार कार्य कर रही है। इस मुहिम में जोधपुर के कई चुनिंदा ब्लॉगर भी शामिल हुए हैं, जो सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार में सहयोग दे रहे हैं।
टीम के अनुसार यदि पूरा जोधपुर पुनः ब्लू सिटी के रूप में विकसित होता है, तो इससे पर्यटन में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी। जोधपुर राजस्थान के शीर्ष पर्यटन स्थलों में शामिल हो सकता है और पर्यटकों की संख्या बढ़ने से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। इससे न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि सरकार को भी राजस्व का लाभ होगा।
हालांकि टीम ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अभियान को शुरू हुए लगभग 20 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी या जनप्रतिनिधि ने मौके पर पहुंचकर इस मुहिम का समर्थन या निरीक्षण नहीं किया है।
सेव ब्लू सिटी टीम ने जोधपुरवासियों से अपील की कि वे अपने घरों को नीले रंग से सजाएं, सड़कों पर कचरा न फैलाएं और कचरा रात में एक ही स्थान पर रखें ताकि सुबह सफाईकर्मी आसानी से उसे उठा सकें।
टीम ने विश्वास जताया कि जनसहभागिता से यह अभियान एक नई पहचान बनाएगा और जोधपुर को विश्व पटल पर एक बार फिर असली ब्लू सिटी के रूप में स्थापित करेगा।
सेव ब्लू सिटी टीम:
प्रेम जोशी, पीयूष शर्मा, हिमांशु शर्मा, विजय रामदेव, केशव सिंह, चिराग सोनी, निलेश सोनी, अभिषेक शर्मा, दीपक गर्ग, मयंक शर्मा, हर्षित तंबोली एवं प्रियांशु जोशी।
Write a Response