सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन 10 दिसंबर को
- Posted on 6 दिसम्बर 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 24 Views
सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन 10 दिसंबर को
सिर्फ 1 रुपये में 25 जोड़ों का होगा विवाह, मिलेगी 1 लाख की बीमा पॉलिसी और उपहार
सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन 10 दिसंबर को
सिर्फ 1 रुपये में 25 जोड़ों का होगा विवाह, मिलेगी 1 लाख की बीमा पॉलिसी और उपहार
जोधपुर। शिव शक्ति परिणय महोत्सव के तहत हेल्पिंग पीपल ट्रस्ट द्वारा 10 दिसंबर 2025, बुधवार को सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। आर्य समाज, गोकुलजी की प्याऊ पर होने वाले इस सम्मेलन में कुल 25 जोड़े सात फेरे लेकर जीवनसाथी बनेंगे। कार्यक्रम का पोस्टर आज विमोचित किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम पोहानी, मंडल अध्यक्ष नीलू–मनोहर सिंह टाक सहित आयोजन समिति ने बताया कि ट्रस्ट पिछले 6 वर्षों से सिर्फ 1 रुपये में सामाजिक सेवा कर रहा है। इस बार विवाह सम्मेलन की विशिष्टता यह है कि मात्र 1 रुपये में शादी करवाई जाएगी।
हर नवविवाहित जोड़े को हाथ से बने विशेष उपहार और 1 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी भी प्रदान की जाएगी, ताकि नए परिवार का प्रारंभ सुरक्षित और सम्मानजनक हो सके।
ट्रस्ट अहमदाबाद, पाली और जोधपुर क्षेत्रों से जुड़कर लगातार पिछड़े वर्ग, जरूरतमंद परिवारों और असहाय जनों की सहायता कर रहा है। शिक्षा सामग्री, स्कूल बैग, पुस्तकें, गरीब महिलाओं को सिलाई मशीन और अन्य स्वावलंबन साधन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। चिकित्सा एवं सामाजिक सेवाओं में भी संस्था का महत्वपूर्ण योगदान बताया गया।
आयोजकों ने विश्वास व्यक्त किया कि यह सम्मेलन सामाजिक समरसता और सहयोग की अद्भुत मिसाल बनेगा।
पूनम पोहानी, हेल्पिंग पिपल ट्रस्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष,मनोहर - निरु टाक,तेज कँवर सांखला, रेखा चौधरी,सीमा सांखला, गीता लाडवानी,बद्री नारायण हर्ष,मोहिनी सांखला,सरिता चौधरी,नीलम जैन,मंजू गहलोत,चंद्र सिंह टाक, बलवीर टाक, वीरेंद्र जांगिड़ आर्य समाज, शिवराम आर्य,कैलाश परिहार,प्रवीण भाटी,मनोज रंगवानी,दीपक वैष्णव औरमनीष भाटी उपस्थित रहे।
Write a Response