मूलनायक संभवनाथ प्रतिष्ठा समारोह में संतों ने किया मंगल प्रवेश, महिलाओं ने किया संतों का बधावणा

जोधपुर। जैसलमेर बाईपास रेाड स्थित वितराग सिटी में सफेद संगमरमर पत्थर से मंदिर का निर्माण करते हुए मूलनायक भगवान संभवनाथ की 31 इंच की प्रतिष्ठा स्थापित की जा चुकी है। 3 दिवसीय प्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत शनिवार से संतों के मंगल प्रवेश के साथ की गई। 

WhatsApp Image 2025-12-06 at 9.06.01 PM-sVzbOXktBx.jpeg

जोधपुर। जैसलमेर बाईपास रेाड स्थित वितराग सिटी में सफेद संगमरमर पत्थर से मंदिर का निर्माण करते हुए मूलनायक भगवान संभवनाथ की 31 इंच की प्रतिष्ठा स्थापित की जा चुकी है। 3 दिवसीय प्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत शनिवार से संतों के मंगल प्रवेश के साथ की गई। मिडिया प्रभारी महेंद्र बोहरा ने बताया कि सुबह मंदिर में धार्मिक अनुष्ठानों की शुरुआत के साथ गाच्छाधिपति नित्यानंद विजय सूरिश्वर म.सा., ज्ञानानंद म.सा. ने मंगल प्रवेश किया, उधर महिलाओं ने मंगल कलश धारण करते हुए मंगल गीतों के साथ स्वागत सत्कार किया गया। 
संभवनाथ वीतराग जैन ट्रस्ट अध्यक्ष पृथ्वीराज गोलेच्छा ने बताया कि प्रतिष्ठा समारोह के तहत भगवान संभवनाथ के साथ गौतम स्वामी, मणिभद्र वीर, चक्रेश्वरी देवी, नाकोड़ा भैरव, पद्मावती देवी, वल्लभसूरिश्वर सहित 7 प्रतिमाएं स्थापित होंगी। शनिवार को नवग्रह, 10 दिग्पाल पूजा, अष्ट मंगल पूजन, क्षेत्रपाल पूजन के साथ पंचकल्याण पूजन विधि विधान के साथ किया गया। वही शाम को मंदिर परिसर में भक्ति संध्या भी आयोजित की गई। रविवार को वरघोड़ा, 18 अभिषेक पूजन और सोमवार को मंगल प्रतिष्ठा का आयोजन होगा। महोत्सव के दौरान शाम का स्वामीवात्सल्य (सूर्यास्त पूर्व) गुलाब नगर के समाजसेवी बागरेचा परिवार, भक्ति के लाभार्थी गौतम सालेचा, चार्मी सिंघवी परिवार की ओर से लिया गया। भक्ति संध्या में गायक अनिल सालेचा की ओर से जैन भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। जिस पर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।
बोहरा ने बताया कि इस अवसर पर ट्रस्ट के अमृतलाल व पारस गौलेछा, धर्मेन्द्र अब्बानी, माँगी लाल बाफना, नरेन्द्र सिंघवी, श्रीपाल ढलावत, सिद्धार्थ चोपड़ा, चन्द्रश सिधवी, धर्मपाल मेहता, आलोक जैन, स्नेध्दीप सिंधवी, सिद्धार्थ मेहता, रोहित सिंघवी, अभीषेक लूनिया, नीरज लोढ़ा, 
अमित सिंघवी सहित सदस्य सहयोग कर रहे है।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response