सरदारपुरा थाना पुलिस की मुस्तैदी, वीवीआईपी विजिट से पहले सघन पैदल गश्त

आगामी वीवीआईपी विजिट को लेकर शहर की कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा रहा है। इसी क्रम में सरदारपुरा थाना पुलिस द्वारा सतर्कता बढ़ाते हुए व्यापक स्तर पर सघन पैदल गश्त अभियान चलाया गया। यह गश्त थाना अधिकारी जयकिशन सोनी के नेतृत्व में पूर्व निर्धारित रूटों पर की गई, जिसका उद्देश्य आमजन में सुरक्षा का विश्वास पैदा करना एवं किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को समय रहते रोकना रहा।

 

WhatsApp Image 2026-01-08 at 8.08.58 PM-nh7itICj4N.jpeg

सरदारपुरा थाना पुलिस की मुस्तैदी, वीवीआईपी विजिट से पहले सघन पैदल गश्त

जोधपुर।
आगामी वीवीआईपी विजिट को लेकर शहर की कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा रहा है। इसी क्रम में सरदारपुरा थाना पुलिस द्वारा सतर्कता बढ़ाते हुए व्यापक स्तर पर सघन पैदल गश्त अभियान चलाया गया। यह गश्त थाना अधिकारी जयकिशन सोनी के नेतृत्व में पूर्व निर्धारित रूटों पर की गई, जिसका उद्देश्य आमजन में सुरक्षा का विश्वास पैदा करना एवं किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को समय रहते रोकना रहा।

पैदल गश्त के दौरान पुलिस टीम ने शहर के भीड़भाड़ वाले एवं संवेदनशील इलाकों—तार घर क्षेत्र, ओलंपिक रोड, हाईकोर्ट गेस्ट हाउस रोड सहित आसपास के प्रमुख मार्गों पर विशेष निगरानी रखी। गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हुए कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। सुरक्षा की दृष्टि से उनके पहचान पत्रों का फोटो मिलान कर गहन सत्यापन किया गया, ताकि किसी भी असामाजिक तत्व की पहचान समय रहते की जा सके।

पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों, राहगीरों एवं स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी और सहयोग बनाए रखने की अपील की। गश्त के दौरान सार्वजनिक स्थलों, पार्किंग क्षेत्रों एवं आवागमन वाले मार्गों की भी बारीकी से जांच की गई। पुलिस टीम ने यह भी सुनिश्चित किया कि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे और किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।

थाना अधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि वीवीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और अतिरिक्त बल की तैनाती के साथ लगातार निगरानी की जा रही है। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि यदि उन्हें कोई संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, जिससे समय रहते कार्रवाई कर शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

सरदारपुरा थाना पुलिस की इस मुस्तैदी से क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल मजबूत हुआ है और आम नागरिकों में भरोसा बढ़ा है।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response