सारथी यूथ फाउंडेशन ने दिव्यांगजन बच्चों को भोजन प्रसादी कराकर मनाया सेवा दिवस

सारथी यूथ फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष देवेन्द्र गहलोत ने बताया की आज संजीवनी दिव्यांगजन पुनर्वास केन्द्र मे दिव्यांगजन बच्चों को भोजन प्रसादी कराकर मनाया सेवा दिवस गहलोत ने आमजन से अपील की है की अभी शादियों का सीजन चल रहा है ओर सभी को वचन लेना चाहिए की हम भोजन को झूठा नही छोडेंगे क्योंकि आज अक्सर शादियों मे या अन्य उत्सव मे भोजन बहुत व्यर्थ हो रहा है इसलिए आमजन से हमारी अपील है की आप उतना ही ले थाली मे कि व्यर्थ ना जाए नाली मे

WhatsApp Image 2025-11-10 at 3.29.05 PM-PJFS4ray7m.jpg

सारथी यूथ फाउंडेशन ने दिव्यांगजन बच्चों को भोजन प्रसादी कराकर मनाया सेवा दिवस

सारथी यूथ फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष देवेन्द्र गहलोत ने बताया की आज संजीवनी दिव्यांगजन पुनर्वास केन्द्र मे दिव्यांगजन बच्चों को भोजन प्रसादी कराकर मनाया सेवा दिवस गहलोत ने आमजन से अपील की है की अभी शादियों का सीजन चल रहा है ओर सभी को वचन लेना चाहिए की हम भोजन को झूठा नही छोडेंगे क्योंकि आज अक्सर शादियों मे या अन्य उत्सव मे भोजन बहुत व्यर्थ हो रहा है इसलिए आमजन से हमारी अपील है की आप उतना ही ले थाली मे कि व्यर्थ ना जाए नाली मे।

फाउंडेशन जिलाध्यक्ष पुजा सुराणा ने बताया की फाउंडेशन द्बारा पिछले 3-4 सालों से लगातार महिने की 5 से 7 गौ सेवा, संतो की सेवा, पक्षी सेवा, वानर सेवा, वृद्वजनो की सेवा, अनाथ, नेत्रहीन, विकलांग, निराश्रित, दिव्यांगजन बच्चों की सेवा, वस्त्रदान, आदि अलग अलग क्षेत्र मे जाकर सेवा कार्य किए जा रहे हैं सुराणा ने बताया की संजीवनी दिव्यांगजन पुनर्वास केन्द्र मे बच्चों को शिक्षा, चिकित्सा के साथ बच्चों को अच्छे से रहना खाना, पीना कैसे करते है सब सिखाया जाता है बच्चों को घर से केन्द्र लाने ले जाने की सुविधा भी दी जाती है संजीवनी दिव्यांगजन पुनर्वास केन्द्र के रामस्वरूप प्रजापत, महेन्द्र सिंह, शानू, मोनू कुमार गुप्ता, कुसुम ने फाउंडेशन के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया इस दौरान आज जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस.के.पुरोहित, आशा कवंर जोधा, अरुण कुमार पुरोहित, सुरेन्द्र सिंह तोमर, ब्रदीनारायण हर्ष आदि उपस्थित थे

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response