समाधिपर्वोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
- Posted on 29 दिसम्बर 2025
- सामान्य समाचार
- By Rajendra Harsh
- 19 Views
गुलाब नगर, जोधपुर की पुण्य धरा पर संघमाता साध्वी श्री संवेगरत्ना श्रीजी म.सा. की प्रथम मासिक पुण्य तिथि निमित्त जोधपुर/प्राचीन संस्कृति के अनुसार, प्रथम बार त्रिदिवसीय संवेग समाधिपर्वोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
गुलाब नगर, जोधपुर की पुण्य धरा पर संघमाता साध्वी श्री संवेगरत्ना श्रीजी म.सा. की प्रथम मासिक पुण्य तिथि निमित्त जोधपुर/प्राचीन संस्कृति के अनुसार, प्रथम बार त्रिदिवसीय संवेग समाधिपर्वोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह त्रिदिवसिय कार्यक्रम दि. 28/12/2025 से, श्री पार्श्व सभा भवन, गुलाब नगर, जोधपुर में चल रहा हैं। मीडिया प्रभारी महेंद्र बोहरा ने बताया
इस कार्यक्रम के आज द्वितीय दिवस में सूरी तपोरत्न के शिष्यरत्न पंचाचार पवित्र गणिवर्य श्री विश्वरत्न विजय जी म.सा. के मुखारबिंद से मां के महत्त्व पर प्रवचन हुआ। इसके बाद प्रातः 11.00 बजे संगीतमय श्री वर्द्धमान शक्रस्तव महाअभिषेक हुआ।
दोपहर 2.00 बजे, प. पू. साध्वी सदाज्ञा श्रीजी के मासक्षमण तप की अनुमोदना में,आज 30वां उपवास हैं, गांव सांझी का आयोजन किया गया। जिसके सम्पूर्ण कार्यक्रम के लाभार्थी, श्रीमती सुशीला देवी गणपत चंद सालेचा परिवार थे। तपस्वी साध्वी जी के सांसारिक परिवार ने भी सांझी में प्रभावना का लाभ लिया।
संध्या भक्ति सांय 7.30 बजे हुई, जिसमें वैभव भाई कलाकार थे। इस कार्यक्रम में विशेष आकर्षण के रूप में मंदिर जी में 500 मिट्टी के दीपक से रोशनी और मंदिर जी के सामने राव जोधा जी की समकालीन, 30 मशालों से रोशनी की गई।
सभी कार्यक्रमों में भारी संख्या में श्रावक श्रविकाओं ने उत्साह से भाग लिया
Write a Response