जोधपुर डिस्कॉम की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
- Posted on 14 नवम्बर 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 68 Views
विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षदिए निर्देश समयबद्ध कार्रवाई, फील्ड निरीक्षण और उपभोक्ता संतुष्टि सर्वोपरि
जोधपुर, 14 नवंबर। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जोधपुर डिस्कॉम) की महत्वपूर्ण उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक शुक्रवार को न्यू पावर हाउस स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रबंध निदेशक डॉ. भंवर लाल ने की। बैठक में विभागीय कार्यों, उपभोक्ता सेवाओं और तकनीकी प्रगति से जुड़े सभी प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
राजस्व, मीटरिंग, निर्माण और उपभोक्ता सेवाओं की समीक्षा
बैठक की शुरुआत राजस्व वसूली, टीएंडडी एवं एटीएंडसी हानियों की समीक्षा से हुई, जिसमें प्रबंध निदेशक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान रखा जाए और हानियों में कमी लाने हेतु फील्ड स्तर पर प्रभावी कार्रवाई हो। इसके बाद दोषपूर्ण मीटर बदलने की प्रगति, अतिरिक्त भार वाले ग्रामीण फीडरों की स्थिति, रबी सीजन के लिए विद्युत आपूर्ति की तैयारी, कृषि कनेक्शनों की प्रगति, तथा 33/11 केवी जीएसएस के निर्माण एवं कमीशनिंग जैसे प्रमुख मुद्दों की समीक्षा की गई। डॉ. भंवर लाल ने कहा कि "उपभोक्ता सेवाएँ प्राथमिकता हैं। शिकायत निवारण में देर किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगी।"
स्मार्ट मीटरिंग और पीएम सूर्यघर की प्रगति पर विशेष जोर
बैठक में स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट, ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन, और विजिलेंस गतिविधियों की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि स्मार्ट मीटरिंग के लंबित कार्यों को तय समयसीमा में पूरा किया जाए। इसके साथ ही पीएम योजना की प्रगति पर भी विस्तार से चर्चा की गई। ग्रामीण उपभोक्ताओं की भागीदारी बढ़ाने और अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त कराने पर जोर दिया गया।
बैठक में निदेशक (तकनीकी) श्री वी. के. छंगाणी, निदेशक (वित्त) श्री ओमप्रकाश सीरवी, पुलिस अधीक्षक (विजिलेंस), मुख्य नियंत्रक लेखा, जोधपुर-बाड़मेर-बीकानेर क्षेत्र के सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधीक्षण अभियंताओं व विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की विस्तारपूर्वक प्रगति प्रस्तुत की।
प्रबंध निदेशक डॉ. भंवर लाल ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि फील्ड निरीक्षण नियमित रूप से किया जाए। उपभोक्ता शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो। रबी सीजन की तैयारियों में किसी भी प्रकार की कमी न रहे। जीएसएस निर्माण एवं लाइन सुधार कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। राजस्व
वसूली के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि डिस्कॉम की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए सभी विभागों को सामूहिक रूप से तेज गति से कार्य करना होगा।
आगे की रूपरेखा निर्धारित
अंत में, एमडी ने सभी विभागों को समयसीमा निर्धारित करते हुए उनके दायित्वों को फिर से स्पर और कहा कि आगामी समीक्षा में बेहतर प्रगति अपेक्षित
Write a Response