रिक्शा को आग के हवाले कर दिया।

जोधपुर शहर के पांचवीं रोड स्थित कोहिनूर के सामने उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक ऑटो चालक (मालिक) ने नई खरीदी गई बैट्री वाली रिक्शा को आग के हवाले कर दिया।

WhatsApp Image 2025-12-29 at 11.13.37 PM-y0ZZmsl03l.jpg

जोधपुर | समाचार

जोधपुर शहर के पांचवीं रोड स्थित कोहिनूर के सामने उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक ऑटो चालक (मालिक) ने नई खरीदी गई बैट्री वाली रिक्शा को आग के हवाले कर दिया। घटना के दौरान सड़क पर मौजूद लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत पानी छिड़ककर आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस अनोखी घटना ने पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, संबंधित ऑटो चालक ने कुछ ही समय पहले बजाज एजेंसी से नई बैट्री वाली रिक्शा खरीदी थी। वाहन खरीदने के कुछ देर बाद ही चालक को पता चला कि रिक्शा की बैट्री सही तरीके से चार्ज नहीं हो रही है। इस समस्या को लेकर ऑटो चालक ने बजाज एजेंसी से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई और समाधान की मांग की।

ऑटो चालक का आरोप है कि कंपनी की ओर से उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। उल्टा, एजेंसी कर्मियों द्वारा कथित रूप से यह कह दिया गया कि यदि गाड़ी चार्ज नहीं हो रही है तो उसे जला दो। कंपनी के इस रवैये और गैर-जिम्मेदाराना बयान से ऑटो चालक बुरी तरह आहत और नाराज़ हो गया।

गुस्से में आकर ऑटो चालक ने मौके पर ही पेट्रोल छिड़ककर नई बैट्री वाली रिक्शा को आग लगा दी। आग लगते ही आसपास खड़े लोगों में हड़कंप मच गया। सड़क पर मौजूद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, जिससे आग ज्यादा फैलने से पहले ही नियंत्रित हो गई। यदि समय रहते आग नहीं बुझाई जाती तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और मामले की जानकारी एक-दूसरे को देने लगे। इस घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। कुछ लोग कंपनी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं, तो कुछ ऑटो चालक के इस कदम को भावनात्मक और जल्दबाजी में लिया गया फैसला बता रहे हैं।

फिलहाल इस मामले में पुलिस को सूचना दिए जाने की बात सामने नहीं आई है। हालांकि, यह घटना उपभोक्ता और कंपनी के बीच संवाद की कमी और असंतोष का एक बड़ा उदाहरण मानी जा रही है। घटना के बाद इलाके में काफी देर तक चर्चा का माहौल बना रहा।

 
 
0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response