बाबा रामदेव जीनगर विकास समिति का प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न
- Posted on 25 नवम्बर 2025
- सामान्य समाचार
- By Rajendra Harsh
- 11 Views
बाबा रामदेव जी नगर विकास समिति प्रताप नगर जोधपुर की ओर से आयोजित प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन जिसमें राजस्थान के साथ-साथ भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों से शामिल वर वधुओं के 16 जोड़ों का विवाह समारोह पूर्वक संपन्न हुआ प्रातः 7:30 बजे संजय गांधी कॉलोनी गली नंबर 2 बाबा रामदेव मंदिर से बारात शुरू हुई
बाबा रामदेव जीनगर विकास समिति का प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्नबाबा रामदेव जी नगर विकास समिति प्रताप नगर जोधपुर की ओर से आयोजित प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन जिसमें राजस्थान के साथ-साथ भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों से शामिल वर वधुओं के 16 जोड़ों का विवाह समारोह पूर्वक संपन्न हुआ प्रातः 7:30 बजे संजय गांधी कॉलोनी गली नंबर 2 बाबा रामदेव मंदिर से बारात शुरू हुई जो शॉपिंग सेंटर, अंबेडकर पार्क, गणेश चौराहा, टेम्पो स्टैंड होते हुए दीनदयाल उपाध्याय विवाह स्थल पर संपन्न हुई । वधुओं की बंदोली बग्गीयों में निकली गई बारात के स्वागत के लिए जीनगर समाज की आदर्श जीनगर विकास समिति जोधपुर, जीनगर समाज संयुक्त महासभा समिति, अधिकारी कर्मचारी संघ, जीनगर शिक्षा समिति, आडा बाजार, महामंदिर घाटी, उदय मंदिर, सिंध एवं सिवांची पंचायत, चांदपोल समिति हाउसिंग बोर्ड विकास समिति मंछाराम शिक्षा ट्रस्ट, कुड़ी आदि समितियां के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीयों ने बारात का स्वागत किया । समाज की महिला शक्ति ने कन्याओं के वैवाहिक कार्यक्रम को संपन्न कराने में महत्व पूर्ण योगदान किया । समारोह में बाबा रामदेव जीनगर विकास समिति के अध्यक्ष राहुल चौहान, उपाध्यक्ष योगेश बोराणा , जानकीदास चौहान, डॉ प्रकाश पंवार ,धनपत गुजर ,लादूराम सोनगरा, शिवजी चौहान, रमेश डाबी ,भगवती लाल, फ़ाऊलाल, अशोक कुमार सोनगरा ,नेमीचंद ,लता चौहान , बंशीलाल सोनगरा ,श्याम लाल आसेरी ,भगवान दास गुजर, रामेश्वर लाल आसेरी, लक्ष्मण सांखला, जितेंद्र चौहान ,जसराज ,नवीन सोलंकी, कमल किशोर सांखला ,सहित आदि ने दिनरात मेहनत कर इसे सफल बनाया । सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी तथा महेंद्र मेघवाल ने वर वधुओं को आशीर्वाद प्रदान करते हुए समाज को नशामुक्ति का संदेश दिया । आयोजन समिति के निष्ठावान कार्यकर्ताओ के अनुकरणीय प्रयासों के लिए समग्र जीनगर समाज के प्रबुद्धजनों ने समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए इस सामूहिक प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की। समारोह की प्रमुख विशेषता झूठा भोजन बिल्कुल नहीं छोड़ा गया ।
Write a Response