Violation on Camera Mobile (VOC) App की विधिवत शुरूआत
- Posted on November 26, 2025
- सामान्य समाचार
- By Rajendra Harsh
- 18 Views
राज्य में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के परिप्रेक्ष्य में केन्द्रीय मोटरयान नियम 1989 क नियम 167ए (Electronic Monitoring & Enforcement) के प्रावधान के अनुसरण में Violation on Camera Mobile (VOC) App के माध्यम से राज्य के सभी जिलों में प्रवर्तन कार्यवाही प्रारम्भ किय जाने हेतु पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा जिला स्तर की की ID बनाई जाकर क्रियाशील करने के निर्देश प्रदान किये गये है।
राज्य में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के परिप्रेक्ष्य में केन्द्रीय मोटरयान नियम 1989 क नियम 167ए (Electronic Monitoring & Enforcement) के प्रावधान के अनुसरण में Violation on Camera Mobile (VOC) App के माध्यम से राज्य के सभी जिलों में प्रवर्तन कार्यवाही प्रारम्भ किय जाने हेतु पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा जिला स्तर की की ID बनाई जाकर क्रियाशील करने के निर्देश प्रदान किये गये है।
इसकी पालना में श्री ओमप्रकाश, पुलिस आयुक्त जोधपुर द्वारा आज दिनांक 26.11.2025 को पुलिस आयुक्तालय जोधपुर में यातायात पुलिस के समस्त अनुसंधान अधिकारियों को Violation on Camera Mobile (VOC) App के माध्यम से प्रवर्तन कार्यवाही करने की विधिवत शुरूआत की गई। इस दौरान श्री शहीन सी पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं यातायात जोधपुर तथा मन् दुर्गाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात उपस्थित रहे। इस VOC App के प्रभावी सुपरविजन हेतु सहायक पुलिस आयुक्त यातायात, पूर्व जोधपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया तथा समस्त यातायात अनुसंधान अधिकारियों के मोबाईल में VOC App इंस्टॉल करवाकर प्रतिदिन अधिकाधिक कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये हैं।
Violation on Camera Mobile (VOC) App के माध्यम से यातायात अनुसंधान अधिकारी शहर अपनी ड्यूटी के दौरान किसी भी वाहन चालक द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाये जान पर वाहन चालक को बिना रूकवाये या उल्लंघनकर्ता को गलती की जानकारी दिये बिना ही मोबाईल ऐप के जरिये उसका फोटो खींचकर ऑनलाईन चालान मुर्तिब किया जायेगा। केन्द्रीय मोटरयान नियम 1989 के नियम 167ए (Electronic Monitoring & Enforcement) के तहत ऐसे ऑनलाईन चालान करने का प्रावधान किया गया हैं, जिसको माननीय न्यायालय में विधि सम्मत माना जायेगा।
यातायात पुलिस आयुक्तालय जोधपुर द्वारा आमजन से अपील की जाती हैं कि यातायात नियमों की पालना करें ताकि अनावश्यक परेशानी, समय की बर्बादी व आर्थिक नुकसान से बचा जा सके।
सदैव आपकी सेवामें यातायात पुलिस आयुक्तालय जोधपुर यातायात नियमों का पालन करें अनावश्यक परेशानी से बचे।
Write a Response