कुड़ी मंडल में हुआ भाजपा जिला स्तरीय युवा सम्मेलन*
- Posted on 21 नवम्बर 2025
- (राजनीति)
- By Rajendra Harsh
- 9 Views
कुड़ी मंडल में हुआ भाजपा जिला स्तरीय युवा सम्मेलन*
आज भाजपा जोधपुर ग्रामीण दक्षिण जिले का आत्मनिर्भर संकल्प अभियान का जिला स्तरीय युवा सम्मेलन जिला अध्यक्ष श्री त्रिभुवन सिंह जी भाटी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
आज भाजपा जोधपुर ग्रामीण दक्षिण जिले का आत्मनिर्भर संकल्प अभियान का जिला स्तरीय युवा सम्मेलन जिला अध्यक्ष श्री त्रिभुवन सिंह जी भाटी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री जोगाराम जी पटेल ने आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करते हुए युवाओं को स्वावलंबन, कौशल विकास और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष श्री त्रिभुवन सिंह जी भाटी ने संगठन की शक्ति को युवा वर्ग की ऊर्जा से जोड़ते हुए बताया कि आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में युवाओं का योगदान सबसे महत्वपूर्ण है। मुख्य वक्ता युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री श्री जितेंद्र सिंह जी बुड़किया ने युवाओं को नवाचार, स्टार्टअप और डिजिटल इंडिया जैसे क्षेत्रों में अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री श्री यशपाल गोधा, श्रीमती सुमित्रा विश्नोई, श्री शिवराम ग्वाला, जिला उपाध्यक्ष श्री माधुसिंह मेरासिया, श्री गुमानाराम देवासी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री अरविन्द बर्रा, जिला संयोजक श्री देवीसिंह दहिकड़ा, जिला सह संयोजक श्री अमृत गौड़, जिला कार्यालय प्रभारी श्री सत्यनारायण वैष्णव, मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश सिंह राजपुरोहित सहित जिला युवा मोर्चा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।
Write a Response