मन की बात’ का 129वां एपिसोड

जयपुर। आज राजधानी जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री मदन जी राठौड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय  अशोक परनामी, प्रदेश महामंत्री  भूपेंद्र जी सैनी सहित बड़ी संख्या में समर्पित पार्टी कार्यकर्ताओं ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 129वें एपिसोड का लाइव प्रसारण सामूहिक रूप से सुना।

WhatsApp Image 2025-12-28 at 12.56.55 PM-A4U8Z99yHo.jpeg

जयपुर में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सुना प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ का 129वां एपिसोड

जयपुर। आज राजधानी जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री मदन जी राठौड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय  अशोक परनामी, प्रदेश महामंत्री  भूपेंद्र जी सैनी सहित बड़ी संख्या में समर्पित पार्टी कार्यकर्ताओं ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 129वें एपिसोड का लाइव प्रसारण सामूहिक रूप से सुना।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रेरक विचारों को गंभीरता से सुना और उन पर विचार-विमर्श किया। प्रधानमंत्री जी ने अपने संबोधन में राष्ट्रनिर्माण, सामाजिक चेतना, जनभागीदारी, युवा शक्ति, महिला सशक्तिकरण तथा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने देशवासियों से सकारात्मक सोच के साथ समाज और राष्ट्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

प्रदेश अध्यक्ष  मदन जी राठौड़ ने इस अवसर पर कहा कि मन की बात केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं, बल्कि देशवासियों को जोड़ने वाला प्रेरणास्रोत है। प्रधानमंत्री जी के विचार समाज के हर वर्ग को आगे बढ़ने और राष्ट्रहित में कार्य करने की दिशा दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व पटल पर नई पहचान बना रहा है और यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष  अशोक जी परनामी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की मन की बात जन-जन की आवाज बन चुकी है, जिसमें समाज के सकारात्मक प्रयासों, नवाचारों और प्रेरक उदाहरणों को स्थान मिलता है। यह कार्यक्रम देशवासियों में राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी और कर्तव्यबोध को मजबूत करता है।

 

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response