अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर राहुल चौहान सम्मानित
- Posted on 6 दिसम्बर 2025
- सामान्य समाचार
- By Rajendra Harsh
- 31 Views
जोधपुर.केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक महा समिति राजस्थान जोधपुर शाखा के मुख्य सेवादार चरणजीत सिंह छाबड़ा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर राहुल चौहान को निदेशालय विशेष योग्यजन
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर जोधपुर के राहुल चौहान को उनके उत्कृष्ट और अनुकरणीय सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक महासमिति राजस्थान, जोधपुर शाखा के मुख्य सेवादार चरणजीत सिंह छाबड़ा ने बताया कि निदेशालय विशेष योग्यजन, जयपुर (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार) द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने राहुल चौहान को सम्मान प्रदान किया।
इस अवसर पर राहुल चौहान को विशेष योग्यजनों के कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए स्मृति चिन्ह के साथ ₹10,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। यह सम्मान उनके द्वारा दिव्यांगजनों के अधिकारों, सामाजिक समावेशन और सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों की सराहना के रूप में दिया गया।
इसके अतिरिक्त जिला कलेक्टर जोधपुर द्वारा भी राहुल चौहान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला प्रशासन ने उनके कार्यों को समाज के लिए प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से दिव्यांगजनों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ते हैं।
सम्मान समारोह के पश्चात केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक महासमिति, जोधपुर द्वारा राहुल चौहान का अभिनंदन किया गया। इस आयोजन में मुख्य सेवादार चरणजीत सिंह छाबड़ा सहित महासमिति के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने राहुल चौहान के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके सामाजिक कार्यों की सराहना की।
राहुल चौहान ने सम्मान मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें आगे और अधिक निष्ठा से विशेष योग्यजनों की सेवा करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री, जिला प्रशासन और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस हर वर्ष 3 दिसंबर को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य दिव्यांगजनों के अधिकारों, सम्मान और समान अवसरों के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाना है। राहुल चौहान को मिला यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों का परिणाम है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण भी है।
Write a Response