अरिहंत आंचल सोसायटी में मेडिकल स्ट्रेचर भेट

अरिहंत आंचल सोसायटी में मेडिकल स्ट्रेचर भेट 
ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस जोधपुर के तत्वाधान में अरिहंत आंचल सोसायटी जोधपुर के बेनेसिया 5 ,102  रहवासी श्रीमती विजय बाला भटनागर जी के 76 वे जन्मदिवस के उपलक्ष्य में उनके पुत्र एवं पुत्रवधु श्री दीपेश भटनागर प्रदेश महासचिव ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस राजस्थान एवं श्रीमती दीपशिखा भटनागर के द्वारा अरिहंत आंचल रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी को एक आपातकालीन फोल्डिंग मेडिकल स्टेचर सोसायटी मैनेजर श्री कमलेश श्रीपत को सुपुर्द (भेट)किया 

WhatsApp Image 2025-11-29 at 5.02.38 PM-kaPJ6SyWLh.jpeg

जोधपुर की अरिहंत आंचल सोसायटी में शनिवार को एक सराहनीय सामाजिक पहल देखने को मिली, जहां ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस जोधपुर के तत्वाधान में सोसायटी को एक आपातकालीन फोल्डिंग मेडिकल स्ट्रेचर भेट किया गया। यह सेवा कार्य अरिहंत आंचल सोसायटी के बेनेसिया 5, फ्लैट नंबर 102 की रहवासी श्रीमती विजय बाला भटनागर के 76वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में संपन्न हुआ। उनके पुत्र एवं पुत्रवधु—ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस राजस्थान के प्रदेश महासचिव श्री दीपेश भटनागर और श्रीमती दीपशिखा भटनागर—द्वारा समाजहित के रूप में यह मेडिकल स्ट्रेचर प्रदान किया गया।

स्ट्रेचर को सोसायटी के मैनेजर श्री कमलेश श्रीपत को औपचारिक रूप से सुपुर्द किया गया। इस मौके पर श्रीपत ने भटनागर परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्ट्रेचर आपातकालीन हालात में सोसायटी के निवासियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने समाजसेवा की इस भावना को प्रेरणादायी बताते हुए अन्य लोगों से भी इसी तरह की पहल करने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान सोसायटी मैनेजर द्वारा श्रीमती विजय बाला भटनागर का साफा पहनाकर सम्मान किया गया और उनके दीर्घायु एवं स्वास्थ्यपूर्ण जीवन की कामना की गई। उपस्थित लोगों ने उनके जन्मदिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं तथा उनकी शीघ्र पूर्ण स्वस्थता की कामना की। इस अवसर पर सोसायटी के कई सदस्य—श्री रतन सेठिया, श्री मनीष व्यास, श्री मुकेश चांडक, श्री रवि तिवारी और राजेश छाजेड़ (राजू)—भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर इस सेवा कार्य का स्वागत किया और इसे समाजिक जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।

ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस जोधपुर ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज में सहयोग और संवेदनशीलता की भावना को बढ़ाने के लिए इस प्रकार के कार्य बेहद महत्वपूर्ण हैं। मेडिकल स्ट्रेचर की उपलब्धता से आपातकालीन परिस्थितियों में सोसायटी को त्वरित मदद उपलब्ध कराने में आसानी होगी।

इस पूरे आयोजन ने सामाजिक एकजुटता और सेवा भावना का एक सुंदर संदेश दिया, जिसे सोसायटी के निवासियों ने भी हृदय से सराहा।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response