आर्य ने संभाला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का पदभार-
- Posted on 18 नवम्बर 2025
- सामान्य समाचार
- By Rajendra Harsh
- 12 Views
आर्य ने संभाला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का पदभार-कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के साथ आपराधिक गतिविधियां पर अंकुश रहेगी प्राथमिकता।
आर्य ने संभाला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का पदभार-कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के साथ आपराधिक गतिविधियां पर अंकुश रहेगी प्राथमिकता।
बाड़मेर, 18 नवंबर। राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी नितेश आर्य ने मंगलवार को बाड़मेर जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ कार्यरत थे।
पदभार ग्रहण करने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य ने बताया कि बाड़मेर अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगा संवेदनशील जिला होने के कारण पुलिस की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रहती हैै। उनकी प्राथमिकता जिले में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के साथ अपराधिक गतिविधियां पर अंकुश लगाना एवं आमजन में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना रहेगी। उन्होंने महिला सुरक्षा, नशा तस्करी और सीमा संबंधित अपराधों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उल्लेखनीय है कि आर्य ने पूर्व में कई महत्वपूर्ण मामलों की त्वरित जांच कर कर आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके पदभार ग्रहण करने के उपरांत विभिन्न पुलिस अधिकारियों, जवानों एवं सामाजिक संगठनो के प्रतिनिधियों ने शुभकामनाएं दी।
Write a Response