बांग्लादेश के खिलाफ आक्रोश ,

जोधपुर । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल महानगर के द्वारा मंगलवार दोपहर जालोरी गेट चौराहा पर विरोध प्रदर्शन कर बांग्लादेश में दीपू चंद्रदास की हुई निर्मम जघन्य हत्या को लेकर जेहाद का पुतला दहन कर आक्रोश जताया ।

WhatsApp Image 2025-12-23 at 6.51.03 PM (1)-k2EkvR7eBz.jpg

जोधपुर । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल महानगर के द्वारा मंगलवार दोपहर जालोरी गेट चौराहा पर विरोध प्रदर्शन कर बांग्लादेश में दीपू चंद्रदास की हुई निर्मम जघन्य हत्या को लेकर जेहाद का पुतला दहन कर आक्रोश जताया ।
बजरंग दल के प्रांत संयोजक विक्रम परिहार ने बताया कि हिंदू समाज पर बांग्लादेश में हो रहे लगातार अत्याचार का अब केंद्र सरकार को कड़ा जवाब देने का समय का गया है। जेहादी मानसिकता के लोग इस प्रकार का कृत्य कर विश्व में रहने वाले हिंदू लोगों  में भय का वातावरण बनाना चाहते है। 
प्रांत अध्यक्ष डॉ राम गोयल ने कहा कि बांग्लादेश में दीपू चंद्रदास उस जगह की पुलिस कस्टडी में होने के बावजूद भी जेहादी तत्वों के हवाले कर दिया गया और जब जिस जगह उनको लोग मार कर जला रहे थे उस जगह भी पुलिस मौजूद थी। ऐसे में साफ देखा जा रहा है कि सरकार की मिली भगत से हिंदू लोगों का कत्लेआम हो रहा है।
 
जिला मंत्री तरुण सोतवाल ने बताया कि जालोरी गेट पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया और पुतले को घसीटे हुए जला कर विरोध प्रकट किया ।

 इस अवसर पर प्रांत सहमंत्री महेंद्र उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रजापत फूलचंद प्रजापत रोहित चितारा नवनीत अरोड़ा डॉ राजकुमार भील भवर लाल बाहेती रावल सिंह सहित विहिप बजरंग दल के साथ हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response