प्रतापनगर सदर थाना पुलिस की त्वरित कार्यवाही,
- Posted on 16 दिसम्बर 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 47 Views
प्रतापनगर सदर थाना पुलिस की त्वरित कार्यवाही,जानलेवा हमला व लज्जाभंग करने की वारदात का त्वरित अनुसंधान,वारदात के 24 घण्टे के भीतर एक आरोपी गिरफ्तार व दो नाबालिग
प्रतापनगर सदर थाना पुलिस की त्वरित कार्यवाही,जानलेवा हमला व लज्जाभंग करने की वारदात का त्वरित अनुसंधान,वारदात के 24 घण्टे के भीतर एक आरोपी गिरफ्तार व दो नाबालिग
ओमप्रकाश पुलिस आयुक्त, जोधपुर व विनीत कुमार बंसल, पुलिस उपायुक्त, जोधपुर पश्चिम के निर्देशानुसार व रोशन मीणा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जोधपुर पश्चिम एवं रविन्द्र बोथरा, सहायक पुलिस आयुक्त, प्रतापनगर के निर्देशानुसार थानाप्रभारी देवाराम उनि. के नेतृत्व में जानलेवा हमला करने के प्रकरण में वांछित मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया व अन्य दो नाबालिग को दस्तयाब किया ।दिनांक 15.11.2025 को प्रार्थीया प्रियंका पत्नि सुनिल उम्र 35 साल जाति मेघवाल निवासी सरकारी स्कूल के पास लाला लाजपत राय कोलोनी पुलिस थाना प्रतापनगर सदर ने एक लिखित रिपोर्ट इस मजमून …
बुरी तरह से मारपीट हुई है उसके गले पर व पीठ पर अन्दरूनी चोटें आयी। संजय पुत्र गजेन्द्र, विनित पुत्र मदनलाल, हरीश पुत्र मदन व बहनोई नरेश मेघवाल निवासी लाला लाजपतराय कोलोनी, बिजली घर के पास पांचवी रोड जोधपुर के विरूद्ध कठोर कानुनी कार्यवाही करावे। झगडे में औरते सेम्पू, मामूडी, आमूडी, वर्षा, डिम्पल, सोनू भी बाद में आकर मारपीट करने लगी व मेरी बच्ची सानिया व शालू के साथ भी बुरी तरह मारपीट की ये सभी आदतन अपराधी है। व दरियाफ्त पर बताया कि संजय परिहार, मुकेश नितान्शु, रोशन, बाबु उर्फ देवेन्द्र, व अन्य 4-5 व्यक्तियों ने मेरे घर में रात्रि में घुसकर धारदार तलवारों व पत्थरों, लगीयों से जानलेवा हमला किया हमने हमारे घर में घुस कर हमारी जान बचाई इन लोगों ने हमारे घर के बाहर खडी कार को क्षतिग्रस्त तोडफोड की गयी। वगैरा रिपोर्ट पर पुलिस थाना प्रतापनगर सदर पर प्रकरण दर्ज किया गया व अनुसंधान शुरू किया गया। ,
उक्त घटना को गंभीरता से लिया जाकर थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन किया जाकर त्वरित अनुसंधान व कार्यवाही प्रारम्भ की गई।
अनुसंधान के दौरान एफएसएल टीम से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया जाकर साक्ष्य संकलन करवाये गये तथा पीड़ितों का मेडिकल मुआयना करवाया गया। तत्पश्चात् प्रकरण हाजा में आरोपी देवेन्द्र पुत्र श्री जोराराम जाति मेघवाल उम्र 33 वर्ष निवासी लाला लाजपतराय कोलोनी पुलिस थाना प्रतापनगर सदर जोधपुर पश्चिम को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया व प्रकरण हाजा की घटना में शरीक दो नाबालिग को दस्तयाब कर अनुसंधान जारी है ।देवेन्द्र पुत्र श्री जोराराम जाति मेघवाल उम्र 33 वर्ष निवासी लाला लाजपतराय कोलोनी पुलिस थाना प्रतापनगर सदर जोधपुर पश्चिम,
Write a Response