प्रतापनगर सदर थाना पुलिस की कार्यवाही,
- Posted on 19 दिसम्बर 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 26 Views
प्रतापनगर सदर थाना पुलिस की कार्यवाही,
धोखाधड़ी के प्रकरण में छह माह से फरार दो मुल्जिमान गिरफ्तार,
ओमप्रकाश पुलिस आयुक्त, जोधपुर व विनीत कुमार बंसल, पुलिस उपायुक्त, जोधपुर पश्चिम के निर्देशानुसार व रोशन मीणा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जोधपुर पश्चिम एवं रविन्द्र बोथरा, सहायक पुलिस आयुक्त, प्रतापनगर के निर्देशानुसार थानाधिकारी गोविन्द व्यास नि.पु. के नेतृत्व में धोखाधड़ी के प्रकरण में वांछित मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया है।दिनांक 15.05.2025 को प्रार्थी जीवणराम पुत्र भोमाराम जाट, निवासी मोरनावडा, तहसील बावड़ी, जिला जोधपुर की रिपोर्ट थाना पर इस आशय की प्राप्त हुई कि मुल्जिमान द्वारा प्रार्थी जीवणराम के वाहन की आरसी, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेन्स की फोटोप्रतियां प्राप्त कर हिन्दुजा फाईनेन्स लिमिटेड शाखा न्यू कोहिनूर के सामने, जोधपुर में नया ट्रक खरीद हेतु ऋण अनुबंध तैयार कर ट्रक फाईनेन्स करवाकर मुल्जिमान अमराराम व महिपाल द्वारा प्रार्थी के फर्जी तरीके हस्ताक्षर करके धोखाधड़ी की गई। वगैरा रिपोर्ट पर पुलिस थाना प्रतापनगर सदर पर प्रकरण दर्ज किया गया व अनुसंधान शुरू किया गया।अनुसंधान व प्राप्त रिकॉर्ड से मुल्जिमान के विरूद्ध जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर मुल्जिमान की तलाश की गई, मगर मुल्जिमान अमराराम व महिपाल पुलिस की गिरफ्त से बचकर ट्रकों पर बाहर रहने लगे। जिस पर थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा मुल्जिमान की तलाश हेतु मुखबिर मामूर किये गये व आसूचना संकलन व वर्तमान तकनीकों का प्रयोग करते हुऐ मुल्जिमान के ट्रकों का पीछा करते हुऐ टोल नाको पर लगे सीसीटीवी कैमरा फुटैज व टोल स्कैनर का विश्लेषण कर मुल्जिमान का पता लगाकर दिनांक 19.12.2025 को मुल्जिमान (1) अमराराम व (2) महिपाल को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
Write a Response