डिजिटल अरेस्ट कर डरा-धमका कर 2.2 करोड़ रुपये ठगने वाले प्रकरण

 डिजिटल अरेस्ट कर डरा-धमका कर 2.2 करोड़ रुपये ठगने वाले प्रकरण अन्तर्राज्यीय गिरोह में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार मोबाईल वॉट्सएप्प कॉल कर स्वयं को सब-इंस्पेक्टर, साईबर पुलिस मुम बताकर कहा कि आपका बैंक खाता ठगी के पैसे ट्रांसफर करने के लिये काम में लिया गया हैं, जिसमें आपने प्रतिशत कमीशन प्राप्त किया हैं। आपका जॉईन्ट खाता होने के कारण आपको और आपकी पत्नी को गिरफ करके मुम्बई लायेगें फिर आप दोनों से ई.डी. के द्वारा इनवेस्टिगेशन किया जायेगा आदि बातें कर डरा-धम कर परिवादी और उनकी पत्नी के खातों से उनके द्वारा बताए गए बैंक खातों में 2.2 करोड़ रुपये डलवा वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 03/2025 पुलिस थाना साईबर में दर्ज कर तफ्तीश शुरू की गई।

WhatsApp Image 2025-12-01 at 8.26.59 PM-mUMoSVjVgl.jpeg

 डिजिटल अरेस्ट कर डरा-धमका कर 2.2 करोड़ रुपये ठगने वाले प्रकरण अन्तर्राज्यीय गिरोह में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार

 मोबाईल वॉट्सएप्प कॉल कर स्वयं को सब-इंस्पेक्टर, साईबर पुलिस मुम बताकर कहा कि आपका बैंक खाता ठगी के पैसे ट्रांसफर करने के लिये काम में लिया गया हैं, जिसमें आपने प्रतिशत कमीशन प्राप्त किया हैं। आपका जॉईन्ट खाता होने के कारण आपको और आपकी पत्नी को गिरफ करके मुम्बई लायेगें फिर आप दोनों से ई.डी. के द्वारा इनवेस्टिगेशन किया जायेगा आदि बातें कर डरा-धम कर परिवादी और उनकी पत्नी के खातों से उनके द्वारा बताए गए बैंक खातों में 2.2 करोड़ रुपये डलवा वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 03/2025 पुलिस थाना साईबर में दर्ज कर तफ्तीश शुरू की गई।कार्यवाही पुलिस श्रीमान ओम प्रकाश, पुलिस आयुक्त महोदय, जोधपुर आयुक्तालय द्वारा साइ

अपराध की बढ़ती घटनाओं और विभिन्न प्रकार से साईबर / डिजिटल एरेस्ट करने वालो की बढती संख्या गम्भीरता से लेते हुए श्री धन्ना राम, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अपराध एवं सवर्कता तथा श्री पदम दान आस एस., प्रभारी साईबर पुलिस थाना को इनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निदेश मिलने पर मन् तेज करण परि पुलिस निरीक्षक द्वारा घटना में प्रयुक्त वॉट्सएप्प मोबाईल नम्बरा और बैंक खातों की डिटेल प्राप्त की गई व प्रकरण की घटना में प्रयुक्त श्री समर्थ एण्टरप्राईजेज के प्रोपराईटर सवाई सिंह पुत्र संजीव नागल, जाति सुथ उम्र 22 साल, निवासी जवाहर स्कूल के पास, भीनासर, बीकानेर को दिनांक 29.11.2025 को गिरफ्तार कि जाकर आज दिनांक 30.11.2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत भिजवाने का आदेश प्रदान किये जाने पर केन्द्रीय कारागाह, जोधपुर में दाखिल करवाया गया।

नोटः- उक्त प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तारशुदा तीन मुल्जिमान अदनान हैदर भाई मोगल, सहयोगी मुलि राहुल जगदीश भाई जाधव तथा दिलखुश सैनी वर्तमान में न्यायिक हिरासत में ही है।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response