वैष्णव समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन का पोस्टर विमोचन किया

वैष्णव समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन का पोस्टर विमोचन किया सम्मेलन 25 दिसम्बर 2025 को

 

WhatsApp Image 2025-11-26 at 8.12.55 PM-OKYRMbggnV.jpeg

श्री चतुःसम्प्रदाय वैष्णव समाज संस्थान बासनी के सचिव मुकेश वैष्णव अजीत ने बताया कि आज पाल बालाजी मंदिर में आगामी 25 दिसम्बर 2025 को सामुदायिक भवन, सेक्टर 1 मधुबन बासनी में होने वाले वैष्णव समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन का मंदिर के पुजारी रामेश्वरदास वैष्णव व भाजपा नेता घनश्याम वैष्णव के कर कमलों द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया !

इस विमोचन कार्यक्रम में संस्थान के संरक्षक श्याम सुंदर रामावत, अंकेक्षक राकेश वैष्णव, उपाध्यक्ष भगवान दास, उपसचिव हरिदास, प्रचार मंत्री गौतम दास, सूर्य प्रकाश व तेज प्रकाश वैष्णव मीडिया प्रभारी, उप कोषाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद, संगठन मंत्री जानकीदास थोब, विजय रामावत, अंजली वैष्णव, रामचंद्र वैष्णव, गिरधारी वैष्णव लीलिया सहित कई समाज बंधु उपस्थित रहे। वैष्णव ने बताया कि केवल चतुः सम्प्रदाय वैष्णव समाज के विवाह योग्य बच्चे, विधवा, परित्यकता व विधुर ही भाग ले सकते हैं इसमें आपसी परिचय कराया जायेगा ताकि अपने अपने स्तर के जीवन साथी चुन सके, इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अखिल भारतीय चतुः सम्प्रदाय एवं चहुमुखी महिला संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा शीतल वैष्णव व एडवोकेट धनराज वैष्णव ने आयोजक सीमिती को अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की।

 

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response