निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है

श्रद्धेय विशंभर लाल बिस्सा की पुण्य स्मृति में श्री परशुराम चिकित्सा सेवा संघ, जोधपुर के तत्वावधान में 11 जनवरी 2026 को एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर लटियाल माता मंदिर, 19 सेक्टर, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, जोधपुर में आयोजित होगा

WhatsApp Image 2025-12-29 at 10.14.52 PM (1)-xcA9PsVCqp.jpg

जोधपुर | समाचार

श्रद्धेय विशंभर लाल बिस्सा की पुण्य स्मृति में श्री परशुराम चिकित्सा सेवा संघ, जोधपुर के तत्वावधान में 11 जनवरी 2026 को एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर लटियाल माता मंदिर, 19 सेक्टर, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, जोधपुर में आयोजित होगा। शिविर का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना और जनसेवा के भाव को सुदृढ़ करना है।

चिकित्सा शिविर कार्यक्रम के बैनर का विमोचन गुरु संत माँ तारा देवी के सानिध्य में विधिवत रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए संत माँ तारा देवी ने कहा कि सेवा और करुणा ही सच्ची मानवता की पहचान है। उन्होंने श्रद्धेय विशंभर लाल बिस्सा के सामाजिक योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उनके नाम से आयोजित यह शिविर समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।

कार्यक्रम में जैसलमेर पुष्करणा समाज के प्रमुख डी. के. व्यास, ओम थानवी जेठमल, पुरोहित, अशोक थानवी, मधुसूदन बिस्सा, नटवर रंगा, नरेश व्यास, हरी गोपाल व्यास, कवरलाल ओझा, मनोज थानवी, ऋषिराज थानवी, जगदीश गोपा, कमलेश ओझा, अंकित पुरोहित एवं आशीष पुरोहित सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

श्री परशुराम चिकित्सा सेवा संघ के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में विभिन्न रोगों की जांच, परामर्श तथा आवश्यक दवाइयां निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा आमजन को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया जाएगा, जिससे प्रारंभिक स्तर पर ही बीमारियों की पहचान कर उचित उपचार किया जा सके।

संघ के सदस्यों ने जोधपुर शहर एवं आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों से अपील की है कि वे इस निशुल्क चिकित्सा शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य करवाएं। आयोजकों ने विश्वास जताया कि यह शिविर समाजहित में एक सार्थक पहल सिद्ध होगा और श्रद्धेय विशंभर लाल बिस्सा की पुण्य स्मृति को चिरस्थायी बनाएगा।

 
 
 
0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response