राष्ट्रीय युवा दिवस पर पुलिस–छात्र संवाद, साइबर सुरक्षा का दिया संदेश
जोधपुर। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं को जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाने के उद्देश्य से सरदारपुरा थाना पुलिस की ओर से एक विशेष पुलिस–छात्र संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सरदारपुरा स्थित केके मॉडर्न स्कूल में थानाधिकारी जयकिशन सोनी के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
कार्यक्रम के दौरान थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने विद्यार्थियों को साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, ऑनलाइन ठगी, फेक कॉल, फिशिंग लिंक, ओटीपी शेयरिंग और डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव के व्यावहारिक उपाय बताए। उन्होंने कहा कि आज का युवा वर्ग तकनीक से जुड़ा है, इसलिए साइबर सुरक्षा के प्रति सजग रहना बेहद जरूरी है। छोटी-सी लापरवाही भी बड़े नुकसान का कारण बन सकती है।
इसके साथ ही सड़क सुरक्षा को लेकर भी विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। थानाधिकारी ने हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ट्रैफिक सिग्नल के पालन, ओवरस्पीडिंग से बचने और सुरक्षित ड्राइविंग के नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवा ही समाज की दिशा तय करते हैं और यदि वे नियमों का पालन करेंगे तो एक सुरक्षित और अनुशासित समाज का निर्माण संभव है।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को पुलिस की रोजमर्रा की कार्यप्रणाली, कानून व्यवस्था बनाए रखने की प्रक्रिया, आमजन की सुरक्षा में पुलिस की भूमिका तथा आपात स्थिति में पुलिस से संपर्क करने के तरीकों की भी जानकारी दी गई। संवादात्मक शैली में हुए इस सत्र में छात्रों ने उत्साहपूर्वक सवाल पूछे, जिनका थानाधिकारी ने सरल, प्रेरक और उदाहरणों के माध्यम से उत्तर दिया।
विद्यालय प्रशासन एवं शिक्षकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में कानून के प्रति सम्मान, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को जागरूक, सुरक्षित और जिम्मेदार नागरिक बनाना रहा, जिसमें पुलिस–छात्र संवाद एक मजबूत और प्रभावी माध्यम के रूप में सामने आया।
Write a Response