इलाके में पुलिस पस्त, चोर मस्त

  • Posted on 12 दिसम्बर 2025
  • चोरी
  • By Rajendra Harsh
  • 22 Views

जूते चप्पलों की दुकान सहित गोदाम पर चोरों ने बोला धावा 
25000 हजार की नगदी सहित जूते चप्पलों के चार कार्टून चोरों ने किया पार 
नकदी और सामान सहित व्यापारी को करीब पचास हजार रुपए का हुआ नुकसान 
छत पर चढ़कर गोदाम के अंदर घुसे चोर 


श्रीमाधोपुर (सीकर): इलाके में पुलिस पस्त, चोर मस्त
श्रीमाधोपुर में पुलिस की नाकामी के कारण चोरों का मनोबल बढ़ गया है। इस बार चोरों ने जूते-चप्पलों की दुकान और गोदाम पर धावा बोल दिया, जिससे व्यापारी को भारी नुकसान हुआ है।

जानकारी के अनुसार, चोरों ने जूते चप्पलों के चार कार्टून और 25,000 रुपये की नगदी चोरी कर ली। व्यापारी को इन चोरी की घटनाओं से करीब 50,000 रुपये का नुकसान हुआ है। चोरों ने सबसे पहले दुकान के ताले को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन ताला टूटने पर उन्होंने दुकान के गेट को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

चोरों ने गोदाम की छत पर चढ़कर अंदर घुसने की कोशिश की और वहां से सभी मकानों में चोरी की। यह पूरी घटना तब सामने आई जब आसपास के लोग जागरूक हुए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले का जायजा लिया, हालांकि अभी तक कोई महत्वपूर्ण सुराग नहीं मिल पाया है।

इससे पहले, दो दिन पहले ही अनाज मंडी में चोरों ने तांडव मचाया था और वहां भी चोरी की वारदातें सामने आई थीं। श्रीमाधोपुर के सब्जी मंडी स्थित विनायक फुटवियर और गोदाम में भी इसी तरह की चोरी की घटना सामने आई थी, जिससे यह सवाल उठता है कि क्षेत्र में पुलिस की कार्यक्षमता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन स्थानीय लोगों में खौफ बना हुआ है। अब देखना यह है कि पुलिस इन वारदातों के बाद कब तक चोरों को पकड़ने में कामयाब होती है।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response