नकली बीड़ी फैक्ट्री पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जोधपुर। पुलिस कप्तान ओमप्रकाश पासवान एवं पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय एवं यातायात) शाहीन सी के निर्देशानुसार शहर में अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) सुनील के. पंवार के सुपरविजन में सीएसटी टीम प्रभारी मेहराज तंवर, उप निरीक्षक, मय टीम एवं पुलिस थाना देवनगर द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकली बीड़ी बनाने की फैक्ट्री पर दबिश दी गई।

 


देवनगर थाना क्षेत्र में नकली बीड़ी फैक्ट्री पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 लाख का सामान जब्त

जोधपुर। पुलिस कप्तान ओमप्रकाश पासवान एवं पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय एवं यातायात) शाहीन सी के निर्देशानुसार शहर में अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) सुनील के. पंवार के सुपरविजन में सीएसटी टीम प्रभारी मेहराज तंवर, उप निरीक्षक, मय टीम एवं पुलिस थाना देवनगर द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकली बीड़ी बनाने की फैक्ट्री पर दबिश दी गई।

पुलिस को सूचना मिली थी कि देवनगर थाना क्षेत्र में स्थित आदेश्वर किराणा स्टोर एवं श्रमिकपुरा मसुरिया स्थित एक गोदाम में बड़ी मात्रा में नकली बीड़ी का निर्माण किया जा रहा है। कंपनी मैनेजर की सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली, जहां भारी मात्रा में विभिन्न नामी कंपनियों की बीड़ी के नकली स्टीकर, कॉपीराइट सामग्री, स्टाम्प, सीलबंद बंडल, रैपर, पुड़ा रैपर और ब्रांड लोगो बरामद किए गए।

पुलिस द्वारा जब्त किए गए सामान में देसाई बीड़ी ब्रांड KL-25, देसाई दत्त, देसाई बिलाड़ा, देसाई छोटी, देसाई बड़ी, लंगर बीड़ी छोटी-बड़ी, ठाकुर लंगर, ओटू, 502 पताका, चौकीदार, 30 नंबर, मास्टर शंकर, तारा बीड़ी सहित अन्य नामी ब्रांड के नकली स्टीकर और पैकिंग सामग्री शामिल है। प्रारंभिक आकलन के अनुसार जब्त किए गए सामान की कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है।

इस कार्रवाई में पुलिस ने मुल्जिम दिलीपसिंह पुत्र जोरसिंह, जाति राजपूत, उम्र 28 वर्ष, निवासी 19A व 19B श्रमिकपुरा मसुरिया को हिरासत में लिया है। आरोपी के कब्जे से संचालित किराणा स्टोर और गोदाम में अवैध रूप से नकली बीड़ी निर्माण और पैकिंग का कार्य किया जा रहा था।

पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई कॉपीराइट उल्लंघन और उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त संदेश है। मामले में संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस अवैध नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा माल की सप्लाई कहां-कहां की जा रही थी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

 
 
 
0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response