जोधपुर में अवैध अतिक्रमण पर पुलिस प्रशासन की सख्त कार्रवाई,
- Posted on 21 दिसम्बर 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 126 Views
जोधपुर। शहर के भीतरी इलाकों में यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने और आमजन को राहत देने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शिवांची गेट बालाजी मंदिर के पास तथा खांडा फलसा रोड क्षेत्र में अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है।
जोधपुर में अवैध अतिक्रमण पर पुलिस प्रशासन की सख्त कार्रवाई, शिवांची गेट क्षेत्र में हटाया जाएगा अतिक्रमण
जोधपुर। शहर के भीतरी इलाकों में यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने और आमजन को राहत देने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शिवांची गेट बालाजी मंदिर के पास तथा खांडा फलसा रोड क्षेत्र में अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शिवांची गेट क्षेत्र में सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को जल्द हटाया जाएगा। इस दौरान खांडा फलसा रोड पर पुलिस का भारी जाब्ता तैनात रहा, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो। अभियान के तहत अस्थायी ठेले, दुकानों का अनधिकृत विस्तार और सड़क पर रखे सामान को हटाया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण के कारण क्षेत्र में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती थी, जिससे स्थानीय निवासियों, राहगीरों और आपातकालीन सेवाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। प्रशासन द्वारा पहले ही अतिक्रमण करने वालों को नोटिस देकर स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इसके बावजूद नियमों की अनदेखी की जा रही थी।
अभियान के दौरान अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की गई। पुलिस ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण करने पर और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं, बल्कि शहर की व्यवस्था को बेहतर बनाना है।
इस अभियान के बाद शिवांची गेट क्षेत्र अपने पुराने स्वरूप में दिखाई देने लगा है। सड़क चौड़ी होने से यातायात सुचारु हुआ है और आमजन ने भी प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अतिक्रमण हटने से क्षेत्र की सुंदरता और सुरक्षा दोनों में सुधार हुआ है।
पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न करें और शहर को स्वच्छ व व्यवस्थित बनाए रखने में प्रशासन का साथ दें। भविष्य में भी इस तरह के अभियान शहर के अन्य क्षेत्रों में जारी रहेंगे।
Write a Response