खाकी का संदेश: दारू नहीं, दूध से करें नववर्ष का आगाज
c इसी क्रम में पुलिस ने जनजागरूकता का अनूठा संदेश देते हुए “दारू नहीं, दूध से करें नववर्ष की शुरुआत” अभियान की शुरुआत की है।
पुलिस कप्तान ओमप्रकाश पासवान स्वयं पूरे शहर की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। नववर्ष को लेकर शहरभर में कुल 1500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जो संवेदनशील क्षेत्रों, प्रमुख चौराहों, बाजारों, पर्यटन स्थलों और कार्यक्रम स्थलों पर निगरानी रखेंगे। इसके अलावा विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा और निगरानी के लिए 100 विशेष पुलिसकर्मियों की अलग से तैनाती की गई है।
पुलिस कप्तान ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर शहर में विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक और मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिन्हें देखते हुए पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, हुड़दंग या कानून उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सुरक्षा व्यवस्था की कमान उपकप्तान (पूर्व पीड़ी) नित्या, उपकप्तान विनीत बंसल, एडीसीपी मुख्यालय सुनील के पंवार तथा यातायात व्यवस्था संभाल रहीं एडीसीपी शालिनी राज के हाथों में है। यातायात को सुचारू रखने के लिए विशेष योजना बनाई गई है, ताकि लोगों को जाम या असुविधा का सामना न करना पड़े।
इसी क्रम में जालोरी गेट चौराहे पर नववर्ष को लेकर “दारू नहीं, दूध से करें नववर्ष की शुरुआत” अभियान चलाया गया। इस दौरान चौराहे पर पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे और आमजन को नशामुक्त, सुरक्षित और स्वस्थ तरीके से नववर्ष मनाने का संदेश दिया गया।
पुलिस प्रशासन का उद्देश्य है कि नववर्ष का स्वागत शांति, सुरक्षा और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ हो, ताकि शहर में खुशियों के साथ-साथ कानून-व्यवस्था भी बनी रहे।
Write a Response