जोधपुर में रात का आतंक!

जोधपुर में रात का आतंक! जटिया कॉलोनी में नशे में धुत्त बाइक सवारों का उत्पात, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात  पुलिस ने पांच बदमाश दबोचे

 


जोधपुर में रात का आतंक! जटिया कॉलोनी में नशे में धुत्त बाइक सवारों का उत्पात, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात — पुलिस ने पांच बदमाश दबोचे

जोधपुर के नागौरी गेट थाना क्षेत्र की जटिया कॉलोनी में मंगलवार देर रात अचानक हड़कंप मच गया, जब शराब के नशे में धुत्त कुछ युवक बाइक पर सवार होकर मोहल्ले में आ धमके और देखते ही देखते कई खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। उनकी यह वारदात CCTV कैमरे में साफ कैद हो गई, जिसमें करीब पांच युवक वाहनों पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

आधी रात के सन्नाटे में अचानक आई तोड़फोड़ की आवाज़ से इलाके के लोग डरकर घरों से झांकते रह गए। रातों-रात फैली दहशत के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

सूचना मिलते ही नागौरी गेट पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया।थाना अधिकारी शैफाली ने दी जानकारीवारदात रात करीब 2 बजे की हैसभी युवक एक ही बाइक पर सवार होकर आएघटना के समय शराब के नशे में धुत्त थेकई दोपहिया और चारपहिया वाहनों में तोड़फोड़पांच युवकों को तत्काल डिटेन कर लिया गयाफिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है और  ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response