ANTF की सजगता ने कर दिया तस्करों का बुरा हाल
- Posted on 6 दिसम्बर 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 24 Views
ANTF और ATS के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि ANTF और ATS की संयुक्त टीमों ने अपनी सतर्कता, सजगता और मेहनत से एक ही दिन में दोहरी सफलता हासिल करते हुए मणिपुर से अफीम और झारखण्ड से डोडा चुरा के काले कारोबार में जबरदस्त सेंध लगाते हुए दो बड़ी खेपों को जब्त कर लिया है।
सैकड़ों मील दूर से आता था नशे का जहरीला मालANTF की सजगता ने कर दिया तस्करों का बुरा हालANTF और ATS के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि ANTF और ATS की संयुक्त टीमों ने अपनी सतर्कता, सजगता और मेहनत से एक ही दिन में दोहरी सफलता हासिल करते हुए मणिपुर से अफीम और झारखण्ड से डोडा चुरा के काले कारोबार में जबरदस्त सेंध लगाते हुए दो बड़ी खेपों को जब्त कर लिया है।
जहाँ मणिपुर से लायी जा रही करीब 21 किलोग्राम अफीम, तीन आरोपी और एक क्रेटा कार टीमों के द्वारा लम्बा पीछा करके सीकर के रींगस इलाके से पकड़ी गयी है तो वहीँ झारखण्ड से ट्रक में छुपाकर लायी जा रही करीब सवा 8 क्विंटल से ज्यादा मात्रा की डोडा चुरा की खेप को बीकानेर के सेरूणा इलाके में ट्रक और एक आरोपी के साथ पकड़ने में ANTF टीम को जोरदार सफलता मिली है।
एटीएस महानिरीक्षक पुलिस श्री विकास कुमार ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, श्री दिनेश एम.एन. के महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन के बाद एक प्रभावी कडी के रूप में लगातार ANTF टीम द्वारा एएनटीएफ के गठन के बाद एक से एक बडी कार्यवाहियां करते हुए अवैध मादक द्रव्यों की तस्करी करने वालों की कमर तोड़ दी। एएनटीएफ टीम द्वारा सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए दो बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया।
पहली कार्यवाही के तहत भारत के पूर्वी छोर असम से अवैध अफीम का दूध लाकर देश के पश्चिमी छोर मारवाड़ क्षेत्र में पहुंचने के दौरान एएनटीएफ टीम द्वारा क्रेटा गाड़ी को दस्तियाब किया जिसमें से 20 किलो 800 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद हुआ। उक्त कार्यवाही में तीन अभियुक्तों राकेश, राजुराम तथा शंकर को भी गिरफ्तार किया गया।
दुसरी कार्यवाही के तहत ट्रेलर-ट्रक में जोधपूर ले जाये जा रहे 8.38 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त की बड़ी खेप बीकानेर के सेरूणा इलाके में ANTF की नाकेबंदी के दौरान बरामद कर अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार को भी दस्तयाब किया।जाते समय आसाम की नंबर प्लेट, आते समय गुजरात की -
शातिर दिमाग तस्कर हर ट्रिप में राजस्थान से मणीपुर की तरफ जाते समय आसाम का नंबर प्लेट गाडी पर लगाते थे। चेकिंग में पूछे जाने पर खुद को राजस्थान का निवासी और आसाम में व्यापार करना बताकर सदा ही शक के दायरे से बाहर हो जाया करते थे।
Write a Response