नववर्ष की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान हुआ।

जोधपुर, 01 जनवरी। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने गुरुवार को नववर्ष 2026 के अवसर पर मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उनके कार्यस्थलों पर जाकर मुलाकात की तथा उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।

WhatsApp Image 2026-01-01 at 4.47.50 PM (1) (1)-Nupec2uxNl.jpg

डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से की नववर्ष भेंट
नया वर्ष नई ऊर्जा, नए संकल्प और नई उपलब्धियाँ लेकर आए- डीआरएम

जोधपुर, 01 जनवरी। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने गुरुवार को नववर्ष 2026 के अवसर पर मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उनके कार्यस्थलों पर जाकर मुलाकात की तथा उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच परस्पर नववर्ष की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान हुआ। इस अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों एवं विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी डीआरएम कार्यालय पहुंचकर मंडल रेल प्रबंधक को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। इसके पश्चात डीआरएम ने जोधपुर रेलवे स्टेशन एवं अन्य कार्यालयों में जाकर रेल कर्मियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।

कर्मचारियों को संबोधित करते हुए डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि वर्ष 2026 के लिए निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु सभी को कड़ी मेहनत करते हुए अपनी कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाना होगा, ताकि यात्रियों को सुरक्षित, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण रेल सेवाएं प्रदान की जा सकें।

इस अवसर पर इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हितेश यादव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) मनोहर सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर जोगेंद्र मीणा एवं अमित स्वामी, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक विक्रम सिंह सैनी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक गांधी सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response