जोधपुर में रात्रि पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
- Posted on 22 दिसम्बर 2025
- सामान्य समाचार
- By Rajendra Harsh
- 16 Views
जोधपुर, 22 दिसंबर। जोधपुर के पर्यटन को नई दिशा देने के उद्देश्य से सोमवार को शहर विधायक अतुल भंसाली के सानिध्य में एवं जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
जोधपुर, 22 दिसंबर। जोधपुर के पर्यटन को नई दिशा देने के उद्देश्य से सोमवार को शहर विधायक अतुल भंसाली के सानिध्य में एवं जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।22 दिसंबर से 5 जनवरी तक प्रमुख स्थल रहेंगे रात 12.30 बजे तक खुले
बैठक में जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल ने बताया कि 22 दिसंबर से 5 जनवरी, 2026 तक शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों को रात्रि 12.30 बजे तक आमजन एवं पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। इसके अंतर्गत घंटा घर एवं गुलाबसागर (भीतरी क्षेत्र), जालोरी गेट, जलजोग, सरदारपुरा बी रोड स्थित चिल्ड्रन पार्क, शास्त्री सर्किल तथा रातानाडा भास्कर चौराहा रोड शामिल हैं।रात्रि पर्यटन नवाचार को दो चरणों में किया जाएगा लागू
श्री अग्रवाल ने बताया कि इस नवाचार को चरणबद्ध रूप से लागू किया जाएगा। प्रथम चरण में 22 से 24 दिसंबर तक घंटा घर एवं गुलाबसागर (भीतरी क्षेत्र), सरदारपुरा बी रोड चिल्ड्रन पार्क तथा शास्त्री सर्किल को रात्रि 12.30 बजे तक खुला रखा जाएगा।साफ-सफाई, रोशनी, सुरक्षा व सांस्कृतिक गतिविधियों के निर्देशजिला कलक्टर ने नगर निगम को साफ-सफाई, जेडीए को रोशनी व्यवस्था, पर्यटन विभाग को गाइड मित्रों की व्यवस्था, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी को सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अग्रवाल ने सभी लिंक विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण हटाने, समुचित साफ-सफाई, सुरक्षा एवं पर्यटकों की सुविधा के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रमुख स्थलों पर सूचना बोर्ड एवं दिशा-निर्देश लगाकर पर्यटकों एवं आमजन के लिए व्यवस्था को और अधिक सुविधाजनक बनाया जाए।समन्वित प्रयासों से शहर की सकारात्मक छवि बनाने का आह्वान
बैठक में शहर विधायक अतुल भंसाली ने सभी संबंधित विभागों से स्वच्छता, सुरक्षा, रोशनी एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए समन्वित प्रयास करते हुए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का आह्वान किया, ताकि जोधपुर आने वाले पर्यटकों के समक्ष शहर की आकर्षक और सुरक्षित छवि स्थापित हो।प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री सिद्धार्थ पालनीचामी सहित पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Write a Response