राष्ट्रीय सुशासन दिवस 2025

जोधपुर पुलिस गुड गवर्नेस की ओरसुशासन दिवस के अवसर पर ब्लू गार्ड पोर्टल, सुरक्षित शहर पोर्टल, ड्यूटी मैनेजमेंट पोर्टल जारी राष्ट्रीय सुशासन दिवस 25 दिसम्बर 2025 के अवसर पर पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

WhatsApp Image 2025-12-25 at 9.08.00 PM-BhAbsZb95v.jpeg

  ओम प्रकाश पुलिस आयुक्त महोदय सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारीयों द्वारा स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सादर नमन किया।

राष्ट्रीय सुशासन दिवस पर श् ओम प्रकाश पुलिस आयुक्त जोधपुर सहित  विनीत कुमार बंसल पुलिस उपायुक्त जिला पश्चिम,  पीडी नित्या पुलिस उपायुक्त जिला पूर्व,  शहीन सी पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं यातायात द्वारा सुरक्षित शहर ऐप, ब्लू गार्डन ऐप की शुभारंभ एवं "सुशासन की दिशा में पहल "बुकलेट का विमोचन किया गया।जिसमें शहीन सी पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं यातायात जोधपुर ने नागरिक केंद्रित, पारदर्शी एवं तकनीक आधारित पुलिसिंग को लेकर जोधपुर पुलिस की प्रमुख डिजिटल पहलों की विस्तार से जानकारी दी।

पुलिस आयुक्त  ओम प्रकाश महोदय ने अपने संबोधन में बताया कि सुशासन का मूल उद्देश्य नागरिकों को सरल, सुरक्षित और भरोसेमंद सेवाएँ उपलब्ध कराना है। इसी उद्देश्य से जोधपुर पुलिस द्वारा विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म विकसित किए गए हैं, जिनके माध्यम से पुलिस सेवाओं को आमजन तक सीधे, पारदर्शी एवं समयबद्ध रूप से पहुँचाया जा रहा है।

उन्होंने डिजिटल पहलों पर आधारित बुकलेट का विमोचन करते हुए निम्नलिखित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी-

Blue Guard App के माध्यम से पर्यटकों को पुलिस वेरिफाइड जानकारी एवं गाइड की जानकारी, नज़दीकी पुलिस स्टेशन व मेडिकल सुविधाएँ, इमरजेंसी SOS, हेल्पलाइन नंबर, डिजिटल शिकायत दर्ज करने एवं मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट जैसी सुविधाएँ एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे जोधपुर आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा एवं विश्वास में वृद्धि होगी।

Surakshit Shehar App को नागरिकों की शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी एवं सुरक्षित समाधान हेतु विकसित किया गया है, जिसमें OTP आधारित सत्यापन, जियो-टैग्ड फोटो अपलोड एवं रियल-टाइम स्टेटस ट्रैकिंग की सुविधा उपलब्ध है।
 पुलिस आयुक्त महोदय ने Swagatam Portal के बारे में बताते हुए कहा कि यह भारत सरकार की पहल है, जिससे नागरिक सरकारी अधिकारियों से मिलने हेतु ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं तथा SMS/ई-मेल कन्फर्मेशन एवं डिजिटल गेट पास के माध्यम से सुगम संवाद स्थापित कर सकते हैं।उन्होंने यह भी बताया कि Drug Abuse Rehabilitation Management Portal शीघ्र ही आमजन के लिए लागू किया जाएगा। यह पोर्टल नशे की लत से प्रभावित व्यक्तियों की पहचान, काउंसलिंग, पुनर्वास एवं फॉलो-अप को एक सुरक्षित डिजिटल मंच पर लाकर आमजन, परिवार, NGO एवं स्वास्थ्य संस्थानों के सहयोग से विश्वसनीय समाधान प्रदान करेगा, जिससे युवाओं को नशे से दूर रखने में सहायता मिलेगी।साथ ही Police Duty Management System के माध्यम से ड्यूटी आवंटन, मैनपावर प्रबंधन एवं प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता लाई जा रही है।इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय / पूर्व / पश्चिम) एवं यातायात पुलिस के अधिकारियों ने भी डिजिटल पहलों के फील्ड-लेवल प्रभाव पर अपने विचार साझा किए।इस अवसर पर  ओम प्रकाश पुलिस आयुक्त जोधपुर द्वारा पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगण / नागरिक के सराहनीय कार्य करने पर प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।राष्ट्रीय सुशासन दिवस पर पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा सभी पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी एवं उपस्थित सीएलजी सदस्यों को सुशासन की शपथ दिलवाई गई।

कार्यक्रम के अंत में सुनील के पंवार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) द्वारा सभी उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों, पुलिस कर्मियों, मीडिया प्रतिनिधियों एवं आमजन का सुशासन दिवस के कार्यक्रम में सहभागिता हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।कार्यक्रम का मंच संचालन  विनोद आचार्य हैड कानि. व श्रीमती शारदा पूनिया हैड कानि. ने किया ।

जोधपुर पुलिस आयुक्तालय आधुनिक, संवेदनशील एवं जनहितैषी पुलिसिंग को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response