मारवाड़ मुंडवा स्टेशन पर बनेगा आधुनिक फुट ओवर ब्रिज

जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मेड़ता रोड-बीकानेर रेल खंड के मारवाड़ मुंडवा रेलवे स्टेशन पर एक आधुनिक फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के निर्माण का निर्णय लिया गया है। इस महत्वपूर्ण यात्री सुविधा कार्य के लिए रेलवे द्वारा 3.30 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

WhatsApp Image 2026-01-07 at 6.48.02 PM (1) (1)-YBrPRdTzYb.jpg

जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मेड़ता रोड-बीकानेर रेल खंड के मारवाड़ मुंडवा रेलवे स्टेशन पर एक आधुनिक फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के निर्माण का निर्णय लिया गया है। इस महत्वपूर्ण यात्री सुविधा कार्य के लिए रेलवे द्वारा 3.30 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
नए एफओबी का निर्माण कार्य इसी माह प्रारंभ किया जाएगा तथा इसे वर्ष के अंत तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि मारवाड़ मुंडवा स्टेशन पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है। ऐसे में एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक सुरक्षित एवं सुगम आवागमन के लिए फुट ओवर ब्रिज की लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी। यात्रियों और क्षेत्रवासियों की इस मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने एफओबी निर्माण को स्वीकृति प्रदान की है।

उन्होंने बताया कि एफओबी निर्माण की निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर टेंडर अवार्ड किया जा चुका है। इसी माह फाउंडेशन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा तथा लगभग 6 से 8 माह में निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत इसे यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा, जिससे उन्हें शीघ्र ही इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा।

डीआरएम ने कहा कि एफओबी के निर्माण से यात्रियों को पटरियों को पार करने की आवश्यकता नहीं रहेगी,जिससे दुर्घटनाओं की संभावना में उल्लेखनीय कमी आएगी और यात्रियों को सुरक्षित,सुव्यवस्थित एवं सुगम आवागमन सुविधा प्राप्त होगी।

क्षेत्रवासियों की मांग पूरी होने पर प्रसन्नता
डीआरएम ने बताया कि यह एफओबी क्षेत्रवासियों एवं नियमित रेल यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी। इसके पूर्ण होने से स्थानीय लोगों में संतोष और प्रसन्नता है। भविष्य में भी रेलवे द्वारा यात्री सुविधाओं के विस्तार एवं अधोसंरचना विकास से जुड़े कार्य निरंतर किए जाते रहेंगे।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response