मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण कार्यक्रम

राजकीय कन्या महाविद्यालय मगरा पूंजला जोधपुर में जिलास्तरीय कालीबाई भील  मेधावी छात्रा स्कूटी  वितरण कार्यक्रम  आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि प्रोफेसर महेंद्र सिंह राठौड़ पूर्व जेडीए चेयरमैन ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार बालिका प्रतिभा को और उनकी शिक्षा को प्रोत्साहित करने हेतु संकल्पबद्ध है 

WhatsApp Image 2026-01-15 at 7.39.13 PM-T6Ox4zftMx.jpeg

राजकीय कन्या महाविद्यालय मगरा पूंजला जोधपुर में जिलास्तरीय कालीबाई भील  मेधावी छात्रा स्कूटी  वितरण कार्यक्रम  आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि प्रोफेसर महेंद्र सिंह राठौड़ पूर्व जेडीए चेयरमैन ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार बालिका प्रतिभा को और उनकी शिक्षा को प्रोत्साहित करने हेतु संकल्पबद्ध है राज्य सरकार की यह प्रतिबद्धता है कि प्रत्येक बालिका को न केवल शिक्षा प्राप्त हो बल्कि वह आवश्यक रूप से उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज और राज्य का नाम रोशन करें ।उन्होंने राज्यसरकार के नवाचार कार्यक्रमों की श्रृंखला में  नई शिक्षा नीति के महत्व पर प्रकाश डाला  और महाविद्यालय की भूमि भवन,स्टाफ व आधुनिक तकनीकी संसाधनों संबंधी समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ संगठन (उच्च शिक्षा)के प्रदेश महामंत्री डॉ.रिछपाल  सिंह ने छात्राओं को बधाई देते हुए छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें  हेलमेट पहन कर सावधानी से स्कूटी चलाने की बात कही  और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली स्किल कोर्स  योजना,इंटर्नशिप योजना, विवेकानंद छात्रवृत्ति योजना पर प्रकाश डाला ।कार्यक्रम में  महाविद्यालय की विकास समिति में राज्य सरकार द्वारा नियुक्त सदस्य पूर्व पार्षद मनोहर जी सांखला और निकिता गहलोत ने  छात्राओं को संबोधित किया और योजना के अंतर्गत स्कूटी प्राप्त करने वाली छात्राओं को बधाई दी।जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के स्किल कोर्स सेंटर के डायरेक्टर डॉ.क्षितिज महर्षि ने कहा कि राज्य सरकार  की बालिका स्कूटी वितरण योजना  महिला सशक्तीकरण को प्रोत्साहित करती है । नोडल प्रभारी डॉ. सी आर सुथार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बालिका उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने हेतु स्कूटी योजना चलाई जा रही है सत्र 2023 - 24 की 14 स्कूटीयों का वितरण किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य श्रीमती शशि कला परिहार ने अतिथियों, छात्राओं और उनके परिजनों का आभार ज्ञापित करते हुए बालिकाओं को जीवन में आगे बढ़ाने हेतु सतत अवसर उपलब्ध कराने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.धीरेंन पंवार ने किया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता श्री धीरेंद्र सांखला,भाजपा  के युवा नेता शांतिलाल परिहार, जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय  के पूर्व छात्रसंघ संयुक्त महासचिव चिराग सिंह भाटी ने स्कूटी योजना के अंतर्गत  लाभान्वित छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह योजना महिला शिक्षा को प्रेरणा प्रदान करती है।कार्यक्रम में डॉ. चयन मेहता डॉ.रेनू जांगिड़ डॉ.पुष्पा बिश्नोई डॉ. मनीषा दवे डॉ. हरिसिंह राजपुरोहित डॉ. ईश्वरचंद्र शर्मा डॉ .धीरेन पवार डॉ ललिता परिहार डॉ.राजेश जैन,डॉ लक्ष्मी नारायण डॉ प्रियंका श्रीमती पिंकी खोईवालडॉ.दिलीप सिंह,डॉ  बी.एल.भादू, डॉ अर्चना गौड़, डॉ.स्वाति सोनी, डॉ.जसराज शर्मा, डॉ नागेंद्र बाला श्री मति दीपशिखा डॉ.सुनील पारीक,सुश्री प्रियंका सारस्वत,सुश्री तनुश्री और महाविद्यालय के सभी अधिकारी गण और कर्मचारी उपस्थित रहे।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response