कमला नेहरू वक्ष चिकित्सालय में अंगदान शपथ एवं स्वच्छता अभियान आयोजित
- Posted on 16 दिसम्बर 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 21 Views
राजस्थान सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश की अनुपालना में आज दिनांक 16 दिसम्बर 2025 को कमला नेहरू वक्ष चिकित्सालय, जोधपुर परिसर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
राजस्थान सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश की अनुपालना में आज दिनांक 16 दिसम्बर 2025 को कमला नेहरू वक्ष चिकित्सालय, जोधपुर परिसर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर संस्थान अधीक्षक डा. सी. आर. चौधरी द्वारा चिकित्सालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों को अंगदान के महत्व को लेकर शपथ दिलाई गई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अंगदान एक महान मानवीय कार्य है, जिससे कई जरूरतमंद लोगों को नया जीवन मिल सकता है। उन्होंने सभी को इस पुनीत कार्य के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।
शपथ कार्यक्रम के पश्चात संस्थान परिसर में अधीक्षक डा सी आर चौधरी के नेतृत्व में सघन साफ-सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें चिकित्सालय के अधिकारी, कर्मचारी एवं नर्सिंग स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अभियान का उद्देश्य स्वच्छ, सुरक्षित एवं स्वस्थ चिकित्सालय वातावरण सुनिश्चित करना रहा।
इस कार्यक्रम में उपअधीक्षक डा. अजय कुमार जैन, डा. अदीब अंसारी, डा. नन्दलाल, डा. पल्लवी, नर्सिंग अधीक्षक लाल चन्द सोनी, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी राजेश कौशिक, विनिता सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन से चिकित्सालय परिसर में स्वच्छता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति सकारात्मक संदेश प्रसारित हुआ
Write a Response