चिकित्साधिकारी को तीन लाख सत्तर हजार रूपयें रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

जोधपुर में राजकीय ट्रोमा सेन्टर बिलाडा के डा० बुधराज बिश्नोई, चिकित्साधिकारी को तीन लाख सत्तर हजार रूपयें रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार 

WhatsApp Image 2025-11-14 at 12.35.16 PM-CruKS44e8b.jpeg

जोधपुर में राजकीय ट्रोमा सेन्टर बिलाडा के डा० बुधराज बिश्नोई, चिकित्साधिकारी को तीन लाख सत्तर हजार रूपयें रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार 
ज़ोधपुर, । एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी जोधपुर शहर द्वारा आज कार्यवाही करतें हुए डा० बुधराज बिश्नोई चिकित्साधिकारी राजकीय ट्रोमा सेन्टर बिलाडा, जिला जोधपुर को 3,70,000 रूपयें रिश्वत लेतें रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों के महानिदेशक श्री गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी की जोधपुर शहर ईकाई कों एक शिकायत इस आशय की मिली कि डा० बुधराज बिश्नोई चिकित्साधिकारी राजकीय ट्रोमा सेन्टर बिलाडा जिला जोधपुर द्वारा परिवादी के भाई को फार्मासिस्ट के पद के लिए नियुक्ति देनें के लिए 3 लाख रूपयें व दोस्त को सफाईकर्मी के पद हेतु नियुक्ति देनें के लिए 50,000 रूपयें से 1 लाख रूपयें तक सीएमएचओं जोधपुर ग्रामीण डा० मोहनदान देथा के लिए मांग की जा रही है।

जिस पर श्री भुवन भूषण यादव उप महानिरीक्षक पुलिस एसीबी जोधपुर के सुपरविजन में श्री चक्रवर्ती सिंह राठौड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों जोधपुर शहर के नेतृत्व में मय जाब्ता के ट्रेप कार्यवाही करतें हुए डा० बुधराज बिश्नोई चिकित्साधिकारी राजकीय ट्रोमा सेन्टर बिलाडा जिला जोधपुर कों 3,70,000 रूपयें रिश्वत राशि लेतें हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों  की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमति स्मिता श्रीवास्तव  के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ एवं कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामलें में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जायेगा एवं अन्य संदिग्ध की भूमिका की जांच जारी है।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response