जीनगर समाज अधिकारी कर्मचारी संघ का 17वां वार्षिक सम्मान समारोह संपन्न
- Posted on 11 जनवरी 2026
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 88 Views
जोधपुर। जीनगर समाज अधिकारी कर्मचारी संघ, जोधपुर का 17वां वार्षिक सम्मान समारोह चौपासनी रोड स्थित प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के ऑडिटोरियम में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि आयकर अधिकारी (अन्वेषण) नरेंद्र सांखला रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. प्रकाश पवार ने की।
जीनगर समाज अधिकारी कर्मचारी संघ का 17वां वार्षिक सम्मान समारोह संपन्न
जोधपुर। जीनगर समाज अधिकारी कर्मचारी संघ, जोधपुर का 17वां वार्षिक सम्मान समारोह चौपासनी रोड स्थित प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के ऑडिटोरियम में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि आयकर अधिकारी (अन्वेषण) नरेंद्र सांखला रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. प्रकाश पवार ने की।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेंद्र सांखला, प्रसेन पवार, ममता चौहान, डॉ. हेमलता चौहान, महाराज कुमार चौहान, जगदीश चौहान, यशोदा चौहान, नवीन खत्री एवं सुरेंद्र सांखला उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों, युवाओं एवं गणमान्य नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
इस अवसर पर कुल 58 नवनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों, 22 पदोन्नत कार्मिकों, 8 सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सम्मान किया गया। साथ ही समाज के भामाशाहों, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्षों एवं न्याति पंचों को भी सम्मानित कर उनके योगदान की सराहना की गई।
मुख्य अतिथि नरेंद्र सांखला ने अपने संबोधन में जीनगर समाज की एकजुटता एवं सामाजिक चेतना की प्रशंसा करते हुए समाज की आर्थिक उन्नति के लिए निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा, रोजगार और संगठन के माध्यम से समाज निरंतर प्रगति कर सकता है।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे डॉ. प्रकाश पवार ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में संघ की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए युवाओं को आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवाओं की सक्रिय भागीदारी से संघ समाजहित में और बेहतर कार्य कर सकेगा।
संघ के प्रथम अध्यक्ष महावीर सिंह चौहान एवं प्रथम महासचिव ओमप्रकाश बोराणा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए संघ की स्थापना से लेकर वर्तमान तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। महासचिव जुगल किशोर सोनगरा ने संघ की वर्षभर की गतिविधियों की जानकारी दी, जबकि कोषाध्यक्ष गिरीश चौहान ने आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन कमल राज सोनगरा एवं डॉ. कमल किशोर सांखला ने किया। अंत में संघ के संरक्षक जानकीदास चौहान ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Write a Response