विश्व ध्यान दिवस पर एमडीएम टीम का ध्यान कार्यक्रम आयोजित

जोधपुर में विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर रविवार को स्वामी विवेकानंद प्रतिमा स्थल पर एमडीएम हॉस्पिटल की टीम द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश पूजा और शंखनाद से की गई, जिससे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।

WhatsApp Image 2025-12-21 at 11.15.43 AM (1)-CVamTAfV5t.jpg

विश्व ध्यान दिवस पर एमडीएम टीम का ध्यान कार्यक्रम आयोजित

जोधपुर। विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर रविवार को शहर में स्वास्थ्य एवं आध्यात्मिक चेतना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वामी विवेकानंद प्रतिमा स्थल पर एमडीएम हॉस्पिटल की टीम द्वारा विशेष ध्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चिकित्सकों, कर्मचारियों एवं नागरिकों ने सहभागिता की और सामूहिक ध्यान कर मानसिक शांति का अनुभव किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत गणेश पूजा एवं शंखनाद के साथ किया गया। शंखनाद से वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ और उपस्थित जनसमूह में उत्साह का संचार देखा गया। इस अवसर पर एमडीएम हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने विश्व ध्यान दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ध्यान आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली में अत्यंत आवश्यक हो गया है। उन्होंने बताया कि नियमित ध्यान से न केवल मानसिक शांति मिलती है, बल्कि यह शारीरिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है।

डॉ. राजपुरोहित ने शंख बजाने के वैज्ञानिक लाभों की जानकारी देते हुए कहा कि शंखनाद से फेफड़े मजबूत होते हैं, सांस लेने की क्षमता बढ़ती है और तनाव में कमी आती है। यह एक प्रकार का प्राणायाम है, जिससे हृदय संबंधी समस्याओं, ब्लड प्रेशर और पाचन तंत्र से जुड़ी बीमारियों में लाभ मिलता है। साथ ही शंखनाद नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकारात्मकता बढ़ाता है और वातावरण को शुद्ध करने में सहायक होता है।

कार्यक्रम के दौरान सामूहिक ध्यान सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें सभी उपस्थितजनों ने एकाग्रता के साथ ध्यान कर आत्मिक शांति का अनुभव किया। आयोजन का उद्देश्य समाज में ध्यान, योग और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता फैलाना रहा।

इस अवसर पर पंडित प्रेम प्रकाश दवे, हर्षित दवे, डॉ. संदीप अरोड़ा, डॉ. दीपक टाक, डॉ. विकास देव, डॉ. रामा किसा, विपिन पुरोहित, रजत गौड़, समिता, पुष्पा परमार, सीमा मुथा, गोपाल, डिंपल, हर्षित जोशी, अंकित राठौड़, सवाई सिंह सहित एमडीएम हॉस्पिटल के चिकित्सक, कर्मचारी एवं शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ किया गया।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response