हुडको क्वार्टर चौराहे पर दिनदहाड़े फायरिंग, इलाके में दहशत
जोधपुर। शहर के हुडको क्वार्टर चौराहे पर दिनदहाड़े हुई फायरिंग की सनसनीखेज घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। व्यस्त चौराहे पर अचानक गोली चलने से अफरा-तफरी फैल गई और मौके पर मौजूद दुकानदारों व राहगीरों में दहशत का माहौल बन गया। घटना के बाद कुछ देर के लिए पूरे क्षेत्र में तनाव और सन्नाटा छा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय चौराहे पर सामान्य आवाजाही चल रही थी। लोग अपने रोजमर्रा के कामों में व्यस्त थे, तभी अचानक फायरिंग की तेज आवाज गूंजी। गोली चलने के बाद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। कई दुकानदारों ने एहतियातन अपने शटर गिरा दिए, जबकि वाहन चालक मौके से तेजी से निकलने लगे।
बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में चांद न भाकर शिव कॉलोनी निवासी आकाश राव को गोली मारी गई। घायल आकाश राव को तुरंत उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत को लेकर डॉक्टरों द्वारा निगरानी रखी जा रही है। हालांकि पुलिस की ओर से अब तक घायल की स्थिति को लेकर विस्तृत आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए शहर के विभिन्न इलाकों में नाकाबंदी भी की गई है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, फायरिंग की वजह आपसी रंजिश मानी जा रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की गहन जांच कर रही है। यह भी जांच की जा रही है कि घटना में कितने लोग शामिल थे और वारदात में किस तरह के हथियार का इस्तेमाल किया गया।
फिलहाल इस घटना में किसी अन्य के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन दिनदहाड़े व्यस्त इलाके में हुई इस वारदात ने शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
Write a Response