जोधपुर में कबाड़ के गोदाम में भीषण आग, इलाके में मची अफरा-तफरी
जोधपुर शहर के बाहरी क्षेत्र कबीर नगर में आज सुबह एक कबाड़ के गोदाम में अचानक भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की घटना सुबह के समय सामने आई, जब गोदाम से अचानक धुआं उठता दिखाई दिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोदाम में बड़ी मात्रा में पुराने टायर, खराब वाहन और उनके कल-पुर्जे रखे हुए थे। इन ज्वलनशील सामानों के कारण आग ने तेजी से फैलते हुए भयानक रूप ले लिया। कुछ ही देर में ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं और काले धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए।
आग लगते ही आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक के बाद एक कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। आग की तीव्रता को देखते हुए अतिरिक्त दमकलों को भी बुलाया गया। सुरक्षा की दृष्टि से आसपास स्थित अन्य कबाड़ के गोदामों में खड़े पुराने वाहनों और कबाड़ को तत्काल हटाया गया, ताकि आग और अधिक न फैल सके।
दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाना शुरू किया। काफी देर तक चले रेस्क्यू और फायर फाइटिंग ऑपरेशन के दौरान इलाके में पुलिस बल भी तैनात रहा, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और किसी प्रकार की जनहानि न हो। सौभाग्य से इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि गोदाम में रखा लाखों रुपये का कबाड़ जलकर खाक हो गया।
समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट या ज्वलनशील सामग्री के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
Write a Response