जीनगर समाज अधिकारी कर्मचारी संघ ने डॉ. अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

जोधपुर. ​जीनगर समाज अधिकारी कर्मचारी संघ जोधपुर के तत्वावधान में भारत रत्न डॉ. बी.आर. अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु एक भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

WhatsApp Image 2025-12-06 at 8.04.01 PM-x7alETCVJj.jpeg

जीनगर समाज अधिकारी कर्मचारी संघ ने डॉ. अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि​परिनिर्वाण दिवस पर 'शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो' के मंत्र को किया याद ​जीनगर समाज अधिकारी कर्मचारी संघ जोधपुर के तत्वावधान में भारत रत्न डॉ. बी.आर. अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु एक भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
​प्रताप नगर स्थित महाराज श्री मंछाराम जी महाराज समाधि स्थल के प्रांगण में आयोजित इस सभा में, संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया।
​इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष डॉ. प्रकाश पंवार ने उपस्थित समाज बंधुओं को संबोधित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में डॉ. अंबेडकर के जीवन और राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा, "बाबासाहेब का संदेश 'शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो' आज भी हमारे लिए मार्गदर्शक है। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज और राष्ट्र के विकास में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए।"
​इस श्रद्धांजलि सभा में कार्यकारिणी के सदस्यों और समाज बंधुओं में डॉ. कमल किशोर सांखला, जुगल किशोर सोनगरा, हीरालाल सोलंकी,  कमल राज सोनगरा, लादूराम सोनगरा, अशोक कुमार चितारा, लक्ष्मीचंद सांखला और महेश चंद्र आसेरी सहित समाज बंधुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर बाबासाहेब को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के आदर्शों और सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response