बैंक ऑफ बड़ौदा, के द्वारा चलाए जा रहे बड़ौदा किसान पखवाड़ा

बैंक ऑफ बड़ौदा, के द्वारा चलाए जा रहे बड़ौदा किसान पखवाड़ा के 8वें संस्करण के अंतर्गत जोधपुर क्षेत्र के द्वारा दिनांक 11.11.2025 को बिलाड़ा, जोधपुर 

WhatsApp Image 2025-11-11 at 5.22.19 PM-Yq1z2qFshl.jpg

बैंक ऑफ बड़ौदा, के द्वारा चलाए जा रहे बड़ौदा किसान पखवाड़ा के 8वें संस्करण के अंतर्गत जोधपुर क्षेत्र के द्वारा दिनांक 11.11.2025 को बिलाड़ा, जोधपुर में किसान मेले का सफल आयोजन किया गया। इस मेले का उद्देश्य किसानों को बैंक की विभिन्न कृषि योजनाओं एवं अन्य पहलुओं से अवगत कराना तथा ग्रामीण विकास को प्रोत्साहित करना है I इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री लाल सिंह जी, कार्यपालक निदेशक, बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा की गई। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जोधपुर अंचल प्रमुख श्री निखिल मोहन जी की भी गरिमामय उपस्थिति रही। इसके अतिरिक्त डॉ प्रदीप पगारिया, (निदेशक, किसान कौशल विकास केंद्र, कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर), श्री मनीष मंडा(डीडीएम, नाबार्ड), श्री महावीर भंडारी(अध्यक्ष कृषि मंडी व्यापार संघ), श्री विवेक सिंघल (क्षेत्रीय प्रमुख), श्री ब्रह्मानंद द्विवेदी (उप महाप्रबंधक, व्यवसाय विकास), श्री संजय कुमार(उपक्षेत्रीय प्रमुख), श्री चंद्रशेखर मीना (AGM), सम्मानित किसान गण और अन्य बैंक अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में जोधपुर जिले की विभिन्न शाखाओं के 16 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित की गई, जिनमें मुख्य रूप से बड़ौदा किसान क्रेडिट लिमिट, स्वयं सहायता समूह (SHG), ट्रैक्टर, PMSBY, PMJJBY तथा  किसानों को कार ऋण के चेक व चाबियां वितरित की गई। इस  मेले में 450 से अधिक किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।*

इस अवसर पर जोधपुर क्षेत्र द्वारा कुल ₹18 करोड़ के कृषि ऋण स्वीकृत किए गए, जो बैंक के किसानों की समृद्धि और कृषि क्षेत्र के विकास के प्रति समर्पण को दर्शाता है | इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक महोदय द्वारा कृषक भाईयों को अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर बैंकिंग सेवाओ का अधिकतम लाभ उठाने हेतु प्रेरित भी किया I

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response